3 ساعة - ترجم

लद्दाख के हानले में 19 और 20 जनवरी की रात आसमान अचानक गहरे लाल रंग में चमक उठा. आमतौर पर यहां का रात का आसमान बहुत साफ और नीला होता है, लेकिन इस बार पूरा आकाश किसी लाल पर्दे जैसा दिखने लगा. यह नजारा भले ही खूबसूरत लगे, लेकिन वैज्ञानिकों के मुताबिक यह एक गंभीर चेतावनी है.

image