3 ساعة - ترجم

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में भ्रष्टाचार का एक चौंकाने वाला मामला बुधवार को सामने आया। आरोप है कि पीड़ित जहां अपने साथ हुए अपराध में केस दर्ज कराने और आरोपियों को सजा दिलाने के लिए भटक रहे थे, वहीं पुलिसकर्मी केस से नाम हटाने की कीमत तय कर बैठे थे।
दहेज उत्पीड़न के एक मामले में नाम हटाने के एवज में चौकी इंचार्ज शिवाकर मिश्रा ने कथित तौर पर 50 हजार रुपये की मांग की थी। सौदे के तहत 20 हजार रुपये लेते समय एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
इस कार्रवाई में चौकी इंचार्ज के साथ उसका सहयोग कर रहा सिपाही गौरव द्विवेदी भी पकड़ा गया। मामले के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और आगे की जांच जारी है।
#varanasi #uppolice #corruption #anticorruption #dowrycase #policeaction #breakingnews

image