3 horas - Traduzir

उत्तराखंड के रहने वाले मशहूर यूट्यूबर सौरव जोशी (Sourav Joshi) आज करोड़ों की कमाई कर रहे हैं, लेकिन उनका शुरुआती सफर बेहद संघर्षपूर्ण रहा । एक समय था जब उनके पिता काम की तलाश में एक शहर से दूसरे शहर भटकते थे और परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था।

सौरव ने अपने करियर की शुरुआत आर्ट और स्केच वीडियो से की थी, लेकिन उन्हें असली कामयाबी 2019 में व्लॉगिंग (Vlogging) शुरू करने के बाद मिली। उन्होंने लगातार 365 दिनों तक हर रोज एक वीडियो डालने का संकल्प लिया, जिसने उनकी किस्मत बदल दी। उनके पारिवारिक व्लॉग्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया और वे भारत के सबसे तेजी से बढ़ते व्लॉगर्स में शुमार हो गए।

हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सौरव आज यूट्यूब से सालाना 1 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करते हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी कमाई का अंदाजा देते हुए कहा था कि वे इतनी कमाई कर लेते हैं जिससे एक 'थार रॉक्स' (Thar Roxx) खरीदी जा सके। उनकी मेहनत ने आज उनके परिवार को गरीबी से निकालकर शोहरत की बुलंदियों तक पहुंचा दिया है।

image