3 uur - Vertalen

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा पिछले कई दिनों से सुर्खियों में हैं। बीते दिनों उन्हें एक स्टेज पर अपने गाने पर डांस करते हुए देखा गया था, जिसके बाद लोग ये कहने लगे कि उनके इतने बुरे दिन आ गए हैं!! अब उन्हें उत्तर प्रदेश में एक साधारण सी कार में बैठते हुए देखा गया। इस पर 'भारत सरकार' लिखा हुआ था। पर यूजर्स बोल रहे हैं कि ये उनका पतन दिखा रहा है। कभी मर्सिडीज, BMW जैसी लग्जरी गाड़ियों में सफर करने वाले 'चीची' को आज ऐसे देख लोगों को उनपर तरस आ रहा है।
मालूम हो कि गोविंदा 90 से 2000 के दशक में छाए हुए थे। उनकी फिल्में सिनेमाघरों पर राज करती थीं। वो नंबर वन एक्टर्स में से एक थे। पर समय के साथ उन्हें लीड फिल्में मिलना कम हो गईं। पिछले कई साल से उन्हें किसी ऐसी फिल्म में नहीं देखा गया है, जिसने अपनी छाप छोड़ी हो।

image