10 saat - çevirmek

😱😲​भोपाल: RTO के पूर्व आरक्षक के 'अवैध साम्राज्य' का भंडाफोड़; जमीन के नीचे दबा मिला चांदी का खजाना see more....
🔹​भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी में लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अब तक की सबसे चौंकाने वाली कार्रवाई की है। परिवहन विभाग (RTO) के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के ठिकानों पर हुई छापेमारी में अकूत संपत्ति और सोने-चांदी का जखीरा बरामद हुआ है।
🔸​फर्श के नीचे छिपा था 'कुबेर का खजाना'
​जांच टीम तब दंग रह गई जब जयपुरिया स्कूल स्थित सौरभ के ऑफिस में कारपेट और टाइल्स के नीचे एक अंडरग्राउंड लॉकर मिला। टाइल्स हटाने पर वहां प्लास्टिक के 5 बोरों में 200 चांदी की सिल्लियां बरामद हुईं, जिनका वजन 200 किलोग्राम है।
🔹​छापेमारी के मुख्य बिंदु (17 घंटे चली कार्रवाई):
​नकदी: नोट गिनने की 7 मशीनों की मदद से कुल 2.95 करोड़ रुपये कैश गिना गया।
​सोना-चांदी: 2 क्विंटल चांदी की सिल्लियां, 10 किलो चांदी के जेवर और 50 लाख रुपये का सोना।
​लक्जरी लाइफ: 2 करोड़ का घरेलू सामान (कीमती झूमर, मूर्तियां, महंगे कपड़े) और लक्जरी गाड़ियां।
​प्रॉपर्टी: भोपाल, इंदौर और ग्वालियर समेत कई शहरों में जमीनों के दस्तावेज, एग्रीमेंट और बैंक पासबुक।
​7 करोड़ का बंगला: अरेरा कॉलोनी (E-7) में सवा दो करोड़ में खरीदा गया बंगला, जिसकी वर्तमान कीमत 7 करोड़ है।
😲🔸​7 साल की नौकरी और करोड़ों का खेल
​हैरानी की बात यह है कि सौरभ शर्मा ने महज 7 साल की नौकरी के दौरान ही यह अवैध साम्राज्य खड़ा कर लिया। एक साल पहले वीआरएस (VRS) लेकर वह रियल एस्टेट के कारोबार में उतर गया था। लोकायुक्त की टीम को अंदेशा है कि उसने बेनामी संपत्तियां अपने रिश्तेदारों और दोस्तों (जैसे चेतन सिंह गौर) के नाम पर ले रखी थीं।
​खास बात: कार्रवाई के वक्त आरोपी सौरभ शर्मा भारत में नहीं था, वह फिलहाल दुबई में बताया जा रहा है।
#bhopalnews #lokayuktaraid #corruptionfreeindia #madhyapradesh #rtostore #blackmoney

image