4 Std - übersetzen

◆ आदरणीय मल्लिकार्जुन खड़गे साहब, राहुल गांधी और शशि थरूर की इस तस्वीर को देखता हूं और गोदिमीडिया की याद आती है..😀

◆ गोदिमीडिया ने क्या कुछ नहीं लिखा और बोला था..भजपैया को केरल का CM मिल गया और "अब की बार केरल में थरूर सरकार" जैसी डिबेट तक चलाई गई थी

◆ भक्तों को लगा था कि एक "इंग्लिश स्पीकिंग और इंटरनेशनल लेवल" का पापा मिलेगा..मगर भक्तों को आशाराम, राम रहीम से ही काम चलाना पड़ेगा..😆

● तो आख़िर ऐसा क्या हुआ था और ऐसा क्या हुआ कि गोदिमीडिया शशि थरूर पर ख़ामोश हो गया?

● कोई भी यक़ीनी तौर पर नहीं बता सकता है कि क्या हुआ था..सब क़िस्से कहानियां बताई जा रही थी..सिर्फ़ 3 लोग सच्चाई से वाक़िफ़ थे जो तस्वीर में हैं..

image