4 ore - Tradurre

◆ राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू की X पोस्ट पर "नोट" लगा दिया गया है..मगर गोदिमीडिया और सरकार ख़ामोश है..ये सीरियस मसला है..

◆ राष्ट्रपति ने लिखा था कि उन की सरकार दलितों, पिछड़ों, वंचितों, जनजातीय समाज, सभी के लिए काम कर रही है..

👉 इस वाक्य में आख़िर में सर्वसमाज शब्द लिखा गया होता तो शायद X नोट नहीं लगाता..

◆ X ने नोट में लिखा है कि राष्ट्रपति का काम हर नागरिक के लिए होना चाहिए..सिर्फ़ पिछड़ों के लिए काम करना काफ़ी नहीं है

● भारत सरकार को चाहिए था कि X से सरकारी तौर पर ए'तिराज़ दर्ज करवाए..क्योंकि भारत की राष्ट्रपति सब के लिए काम करती हैं..

● हालांकि अब तक कोई सरकारी आपत्ति दर्ज करने की ख़बर नहीं मिली है..ये राष्ट्रपति के पोस्ट के लिए लापरवाही है..

~ अगर मोदी के पोस्ट पर नोट लगाया जाता तो अब तक एलन मस्क के ख़िलाफ़ तूफ़ान आ चुका होता..भजपैया प्रवक्ताओं की 20 प्रेस मीट हो चुकी होती..भारत का अपमान हो चुका होता

~ और राहुल गांधी की पोस्ट पर X का नोट लगता तो एलन मस्क को बाप बना लेते और राहुल गांधी को देशद्रोही ए'लान कर चुके होते

image