4 ore - Tradurre

आज UGC बिल को लेकर छात्रों का सड़कों पर उतरना सिर्फ एक कानून का विरोध नहीं, बल्कि अधिकारों की लड़ाई है। नारे, पोस्टर और गुस्सा साफ दिखा रहे हैं कि शिक्षा, आरक्षण और विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता पर हो रहे हमलों का असर सबसे पहले SC-ST-OBC और बहुजन समाज पर पड़ता है। अब परतें खुल रही हैं और असली फैसलों की दिशा समझ में आने लगी है। यह पोस्ट नफरत के लिए नहीं, बल्कि सच पर सोचने के लिए है। अब वक्त है सवाल पूछने का, जागरूक होने का और अपने हक़ की आवाज़ बुलंद करने का#ugcbill
#studentsprotest
#educationrights
#bahujanvoice

image