1 ح - ترجم

दक्षिणीब्राजील (Brazil) के गुआइबा (Guaiba) शहर से एक चौंकाने वाला और अविश्वसनीय वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जहां तूफानी हवाओं के कारण ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी’ की एक विशाल प्रतिकृति (Statue Of Liberty’s Massive Replica Topples) धड़ाम से जमीन पर गिर गई. लगभग 24 मीटर ऊंचा यह ढांचा रियो ग्रांडे डो सुल महानगर क्षेत्र के अंतर्गत पोर्टो एलेग्रे के पास एक रिटेल स्टोर के पार्किंग एरिया में स्थापित था. दिल दहला देने वाली यह घटना बीते सोमवार को दोपहर करीब 3 बजे घटी, जिसमें किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

2 ساعة - ترجم

बच्चे मन के सच्चे
यूहीं इन्हें भगवान का रूप नहीं कहा जाता
#viralvideo #hp

बेटी ने पिता की गोदी में सिर रखके कहा कि मैं जिसे पसंद करती हूं वो किसी और जाति का है तो पिता ने बाहें फैला दीं। ऊंची जाति-नीची जाति के दौर में उतारी जा रही गर्दनों के दौर में बाप-बेटी का ये संवाद हर किसी के लिए एक मिसाल है।

#emotions #viralvideo

The picture speaks for itself, and the husband is happy because he doesn't need a bed.

परिवार — को पालने के लिए खतरो से खेलते हैं यह लोग :-

इनके बेटा-बेटी भी बड़े होकर कह देंगे
पापा आपने हमारे लिए क्या किया है 🥲

फिर ………
इनके पास क्या जबाब रहेगा साथियों!!

एक क्षण का टाइम लगेगा ,, ऐसे वीडियो को आगे बढा दिजिए ,, प्रेरणादायक है