उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की एक ब्रांच में चौंकाने वाला मामला निकलकर आया है. बैंक के एक लॉकर में काफी समय से रखे 18 लाख रुपये को दीमक खा गई. मामले का तब पता जब लॉकर का ताला खोला गया. लॉकर में कैश और जेवरात रखने वाली महिला कस्टमर ने देखा कि दीमक सभी नोटों को चट कर गई है.

image