2 años - Traducciones

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की एक ब्रांच में चौंकाने वाला मामला निकलकर आया है. बैंक के एक लॉकर में काफी समय से रखे 18 लाख रुपये को दीमक खा गई. मामले का तब पता जब लॉकर का ताला खोला गया. लॉकर में कैश और जेवरात रखने वाली महिला कस्टमर ने देखा कि दीमक सभी नोटों को चट कर गई है.

image