आज से चार साल पहले जो लड़की बहू बनकर आई आज बेटी बनकर घर से विदा हो रही है मनोज सिंह जो इस लड़की को बहू बना कर घर लाये उस बेटे का देहांत हो गया इस दुःख को तो उन्होंने बर्दास्त कर लिया पर सास ससुर से अपनी बहू का दुःख नहीं देखा गया इसलिए उन्होंने उसकी सादी सम्मान पुर्वक करने की सोची जो आज संभव हो गई, लड़का भी उनको इसी तरह का मिल गया जिसके पिता की मृत्यु जब वो डेढ़ साल के थे तब हो गई थी और बाद मै सादी हुई तो पत्नी भी तलाक दे कर चली गई इस तरह इन दो दिलों को मिलाने का काम तथा बहू को बेटी बनाकर विदा करने का काम मनोज सिंह ने किया जो मिसाल बन गया हम सब इस जोड़े की सुखी जीवन की कामना करत हैं
धन्य हो ऐसे सास ससुर जिन्होंने लड़की को मायके भेजने की जगह मां-बाप बन कर वि'धवा बहू का दूसरा विवाह कर दिया और अब ससुराल ही उसके लिए मायका बन गया 💐💐
#dainikcircle #uttarakhand #indian
