3 w - Traduire

आज से चार साल पहले जो लड़की बहू बनकर आई आज बेटी बनकर घर से विदा हो रही है मनोज सिंह जो इस लड़की को बहू बना कर घर लाये उस बेटे का देहांत हो गया इस दुःख को तो उन्होंने बर्दास्त कर लिया पर सास ससुर से अपनी बहू का दुःख नहीं देखा गया इसलिए उन्होंने उसकी सादी सम्मान पुर्वक करने की सोची जो आज संभव हो गई, लड़का भी उनको इसी तरह का मिल गया जिसके पिता की मृत्यु जब वो डेढ़ साल के थे तब हो गई थी और बाद मै सादी हुई तो पत्नी भी तलाक दे कर चली गई इस तरह इन दो दिलों को मिलाने का काम तथा बहू को बेटी बनाकर विदा करने का काम मनोज सिंह ने किया जो मिसाल बन गया हम सब इस जोड़े की सुखी जीवन की कामना करत हैं
धन्य हो ऐसे सास ससुर जिन्होंने लड़की को मायके भेजने की जगह मां-बाप बन कर वि'धवा बहू का दूसरा विवाह कर दिया और अब ससुराल ही उसके लिए मायका बन गया 💐💐
#dainikcircle #uttarakhand #indian

image