3 د - ترجم

होटलों में बढ़ती हुई भीड़ इस बात का प्रमाण है कि महिलाएं अब पढ़ी लिखी ज्यादा हो गई है, पहले महिलाएं संयुक्त परिवार का खाना बनाती थी, परिवार में 15-15 लोग होते थे, लेकिन आजकल तो बड़े बड़े शहरों में एकल परिवार भी आजकल की लड़कियों को रास नहीं आ रहे! एकल परिवार का खाना बनाने में भी खुद को नौकरानी महसूस करती है! किस वजह से इतना परिवर्तन हुआ है समझ नहीं आ रहा है!

image