3 heures - Traduire

बिहार के औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना के दारोगा राजकिशोर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि दारोगा साहब एक शराब तस्करी के आरोपी को कोर्ट में पेश करने आए थे। उसी दौरान प्रॉहिबिशन टीम को गुप्त सूचना मिली कि दारोगा के सरकारी आवास में भारी मात्रा में शराब छिपाई गई है। इसके बाद छापेमारी हुई। उनके कमरे से 80 लीटर से ज्यादा देशी-विदेशी शराब बरामद हुई।
#breakingnews #breaking #breakingnewstoday #devendrakasyap #bihar #बिहार #biharpolitics

image