7 ш - перевести

बिहार के औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना के दारोगा राजकिशोर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि दारोगा साहब एक शराब तस्करी के आरोपी को कोर्ट में पेश करने आए थे। उसी दौरान प्रॉहिबिशन टीम को गुप्त सूचना मिली कि दारोगा के सरकारी आवास में भारी मात्रा में शराब छिपाई गई है। इसके बाद छापेमारी हुई। उनके कमरे से 80 लीटर से ज्यादा देशी-विदेशी शराब बरामद हुई।
#breakingnews #breaking #breakingnewstoday #devendrakasyap #bihar #बिहार #biharpolitics

image