1 d - перевести

भारतीय सेना के एक जवान ने सरहद से एक भावुक कर देने वाला वीडियो संदेश भेजा है। जवान वायरल वीडियो में पूछा रहा है कि देश की रक्षा तो हम कर लेंगे, लेकिन हमारी बहन-बेटियों की रक्षा कौन करेगा? वो वीडियो में आगे कहता है कि तीन साल हो गए, हमारी बहन अंकिता भंडारी को अभी तक न्याय नहीं मिला इसलिए जागो उत्तराखंड, बात हमारे राज्य की है।

— अंकिता भंडारी के साथ हुए अन्याय पर देश की सरहद से एक फौजी का यह संदेश आपको झकझोर देगा!

image