दुःखद खबर 🥹 उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग ने अपना एक और वीर सपूत खो दिया है। 15 गढ़वाल राइफल्स में तैनात, ग्राम आगर-दशज्यूला के लाल हवलदार रविन्द्र सिंह राणा जी अरुणाचल प्रदेश में देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए हैं।
आज जब उनकी शहादत की खबर घर पहुँची, तो मानों पहाड़ों की हवाएं भी ठहर गईं। गृहस्थ जीवन का फर्ज निभाते-निभाते, उन्होंने मातृभूमि के प्रति अपना सबसे बड़ा फर्ज निभाया।
वीर शहीद को शत-शत नमन। ईश्वर शोक संतप्त परिवार को यह अपार कष्ट सहने की शक्ति दे।
#jaihind #garhwalrifles #uttarakhand #shaheed #rudraprayag