16 horas - Traducciones

विदेश में रह रहे बेटे ने मां को वीडियो कॉल के जरिए दी आख़िरी विदाई
विदेश में बसे एक पंजाबी बेटे की दर्दनाक कहानी सामने आई है, जहां वह अपनी मां के अंतिम संस्कार में खुद मौजूद नहीं हो सका और उसे वीडियो कॉल के ज़रिए इस अंतिम विदाई का हिस्सा बनना पड़ा। परिवार के लोगों ने मोबाइल फोन पर बेटे को जोड़ा और उसे मां को मुखाग्नि देते हुए दृश्य दिखाया। यह भावुक घटना बेहतर भविष्य की तलाश में घर से दूर रहने की कीमत और मजबूरी को बयां करती है, जिसने हर किसी की आंखें नम कर दीं।
#punjab #viralvideo Source: guruz_king_9 | IG See less