विदेश में रह रहे बेटे ने मां को वीडियो कॉल के जरिए दी आख़िरी विदाई
विदेश में बसे एक पंजाबी बेटे की दर्दनाक कहानी सामने आई है, जहां वह अपनी मां के अंतिम संस्कार में खुद मौजूद नहीं हो सका और उसे वीडियो कॉल के ज़रिए इस अंतिम विदाई का हिस्सा बनना पड़ा। परिवार के लोगों ने मोबाइल फोन पर बेटे को जोड़ा और उसे मां को मुखाग्नि देते हुए दृश्य दिखाया। यह भावुक घटना बेहतर भविष्य की तलाश में घर से दूर रहने की कीमत और मजबूरी को बयां करती है, जिसने हर किसी की आंखें नम कर दीं।
#punjab #viralvideo Source: guruz_king_9 | IG See less