image
2 yrs - Translate

Best Aluminium Windows Manufacturers in Karnataka | Upvc
https://bestservicesprovider.c....om/best-aluminium-wi
Best Aluminium Windows Manufacturers in Karnataka has very popular because it offers UPVC Aluminium products & best services from Best Aluminium Windows Company

image
2 yrs - Translate

🌾🌾🌾🚩जय श्रीराम 🚩🌾🌾🌾
राम कथा को घर-घर और जन-जन तक पहुँचाने वाले आधुनिक तुलसीदास, रामानंद सागर.....
भूले तो नही होंगे!🙏

image
2 yrs - Translate

जय श्रीराम

image
Peterson Ivanna created a new article
2 yrs - Translate

Digital Marketing in Europe | #digital marketing

image
Peterson Ivanna changed her profile picture
2 yrs

image
2 yrs - Translate

एडमिन जी नमस्कार
आपने यह पोस्ट
decline कर दिया ।
आखिर इस पोस्ट में आपत्तिजनक क्या है ?
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का मान सम्मान बढ़ाया है। राष्ट्रीय स्तर पर सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को पोषित किया। कदाचित आजादी के पश्चात सनातन को प्रत्यक्ष व परोक्ष इतना संरक्षण किसी भी नेतृत्व के कालखंड में नहीं प्राप्त हुआ।
दिनांक 17/9/12023 को यशस्वी प्रधानमंत्री का जन्मदिन भी है । इस अवसर पर यदि ऐसी पोस्ट डाली गई है तो मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई आपत्तिजनक कंटेंट है ।
मै आपके इस व्यवहार और दृष्टिकोण से हतप्रभ होने के साथ निराश भी हूँ।
देश बदल रहा है....
इसमें आपको और आप जैसे अन्य लोगों को भी संवाहक बनना पड़ेगा!!

image

image
2 yrs - Translate

दिल छू लेने वाली और प्रेरणादायक
पति-पत्नी रोज साथ में तय समय पर एक ही ट्रेन में सफर करते थे। एक युवक और था, वो भी उसी ट्रेन से सफर करता था, वो पति-पत्नी को रोज देखता। ट्रेन में बैठकर पति-पत्नी ढेरों बातें करते। पत्नी बात करते-करते स्वेटर बुनती रहती।
उन दोनों को जोड़ी एकदम परफेक्ट थी। एक दिन जब पति-पत्नी ट्रेन में नहीं आए तो उस युवक को थोड़ा अटपटा लगा, क्योंकि उसे रोज उन्हें देखने की आदत हो चुकी थी। करीब 1 महीने तक पति-पत्नी ने उस ट्रेन में सफर नहीं किया। युवक को लगा शायद वे कहीं बाहर गए होंगे।
एक दिन युवक ने देखा कि सिर्फ पति ही ट्रेन में सफर रहा है, साथ में पत्नी नहीं है। पति का चेहरा भी उतरा हुआ था, अस्त-व्यस्त कपड़े और बड़ी हुई दाढ़ी। युवक से रहा नहीं गया और उसने जाकर पति से पूछ ही लिया- आज आपकी पत्नी साथ में नहीं है।
पति ने कोई जवाब नहीं दिया। युवक ने एक बार फिर पूछा- आप इतने दिन से कहां थे, कहीं बाहर गए थे क्या? इस बार भी पति ने कोई जवाब नहीं दिया। युवक ने एक बार फिर उनकी पत्नी के बारे में पूछा। पति ने जवाब दिया- वो अब इस दुनिया में नहीं है, उसे कैंसर था।
ये सुनकर युवक को अचानक झटका लगा। फिर उसने संभलकर और बातें जाननी चाहीं। पति ने युवक से कहा कि- पत्नी को लास्ट स्टेज का कैंसर था, डॉक्टर भी उम्मीद हार चुके थे। ये बात वो भी जानती थी, लेकिन उसकी एक जिद थी कि हम ज्यादा से ज्यादा समय साथ में बिताएं।
इसलिए रोज जब मैं ऑफिस जाता तो वो भी साथ में आ जाती। मेरे ऑफिस के नजदीक वाले स्टेशन पर हम उतर जाते, वहां से मैं अपने ऑफिस चला जाता और वो घर लौट आती थी। पिछले महीने ही उसकी डेथ हुई है। इतना कहकर पति खामोश हो गया।
तय स्टेशन पर पति ट्रेन से उतर गया। अचानक युवक का ध्यान उसके स्वेटर पर पड़ी। उसने देखा कि ये तो वही स्वेटर है जो उसकी पत्नी ट्रेन में बुना करती थी, उसकी एक बाजू अभी भी अधूरी थी, जो शायद उसकी पत्नी बुन नहीं पाई थी। पति-पत्नी का असीम प्रेम उस स्वेटर में झलक रहा था।
पति-पत्नी का रिश्ता अटूट होता है, सिर्फ मौत ही उन्हें अलग कर सकती है। पत्नी अपने पति का हर सुख-दुख में साथ देती है तो पति भी पत्नी को दुनिया की हर खुशी देना चाहता है। यही इस रिश्ते का सबसे खूबसूरत अहसास है। इसलिए साथ रहते हुए खुशी-खुशी जीवन बिताएं।
साभार

image