jetzt - übersetzen

प्रयागराज में ऐसे बनता है बहती नदी पर पीपा माघ मेला 2026 की तैयारियाँ शुरू हो चुकी है
#maghmela #maghmela2026 #viralreels #explorepage #prayagraj #trending #explore #construction See less

5 m - übersetzen

#true

image
11 m - übersetzen

ये वीडियो दिल्ली के कृष्णा नगर स्थित गोयल हॉस्पिटल से सामने आया है, जो 11 नवंबर का है, जहां मरीज विनय गुप्ता को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. कुछ समय बाद ही उपचार के दौरान मरीज की मौत हो गई. इस दौरान स्टाफ के एक सदस्य ने अस्पताल में शव का गोल्ड इयरिंग चुरा लिया. जिसका दृश्य सीसीटीवी में कैद हो गया, बाद में आरोपी स्टाफकर्मी को अस्पताल से टर्मिनेट कर दिया गया.
#delhi #hospital #staff #goldearing #viral #apnews

image

image

image

image
21 m - übersetzen

रणवीर सिंह ने गोवा में 56वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के समापन समारोह के दौरान ऋषभ की खिल्ली उड़ाई। उन्होंने आंखें बड़ी करके जीभ बाहर निकालकर उनकी मिमिक्री की। इतना ही नहीं, रणवीर ने कहा, 'मैंने ये फिल्म थिएटर में देखी और आपकी परफॉर्मेंस शानदार थी ऋषभ। खासतौर पर जब फीमेल घोस्ट आपके अंदर आ जाती है।' रणवीर जब स्टेज से नीचे आते हैं और ऋषभ शेट्टी के पास जाते हैं, तब भी वो ऐसे ही नकल उतारते हुए मजाक उड़ाते हैं। पर ऋषभ उन्हें बार-बार रोकते हैं। पर वो उनकी तरफ ध्यान नहीं देते हैं।
अब रणवीर के खिलाफ हिंदू जनजागृति समिति (एचजेएस) ने आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उन्होंने चामुंडादेवी का अपमान किया है। उन्होंने कोटिटुलु समुदाय द्वारा पूजनीय चामुंडी दैव को 'महिला भूत' कहा। इसलिए उन्होंने रणवीर सिंह से माफी की मांग की है।
#ranveersingh #rishabhshetty #kantara | #zeenews

image

24 m - übersetzen

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी की प्रेरणा से लोक भवन, असम दिव्यांगजनों के सम्मान, अधिकारों और समान अवसरों के संवर्धन हेतु सतत प्रतिबद्ध है। लोक भवन की विश्वकर्मा सम्मान योजना उनकी प्रतिभा को राष्ट्र निर्माण की धारा से जोड़ने का एक सशक्त प्रयास है।आइए, हम दिव्यांगजनों के कल्याण एवं सशक्तीकरण की दिशा में सामूहिक प्रयास करें तथा समावेशी समाज और विकसित भारत के निर्माण में योगदान दें।
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के पावन अवसर पर, सभी दिव्यांगजनों को मेरी हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ।
President of India

image