image
7 m - Translate

सही बात है 💯

image

image
11 m - Translate

प्रयागराज के कीडगंज इलाके में एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बन गई है, जहां दुल्हन तनु ने खुद अपनी बारात निकाली। परंपराओं से हटकर, तनु बग्घी पर सवार होकर और डीजे की धुन पर नाचते हुए दूल्हे के घर पहुंचीं।
दुल्हन के पिता राजेश जायसवाल, जिनकी पांच बेटियां हैं, का सपना था कि उनकी बेटी की शादी भी बेटों की तरह धूमधाम से हो। इस अनूठी बारात के लिए विशेष निमंत्रण कार्ड भी छपवाए गए थे, जिन पर "बेटी की बारात" लिखा था। करीब दो किलोमीटर लंबी इस यात्रा का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

image
12 m - Translate

PM Narendra Modi called the players of the World Cup winning girls' blind cricket team to his residence and congratulated them on this historic victory and served them ladoos

image
12 m - Translate

PM Narendra Modi called the players of the World Cup winning girls' blind cricket team to his residence and congratulated them on this historic victory and served them ladoos

image
12 m - Translate

PM Narendra Modi called the players of the World Cup winning girls' blind cricket team to his residence and congratulated them on this historic victory and served them ladoos

imageimage

image
13 m - Translate

मत कर वादा आखिरी पल तक साथ चलने का,,💔🔥
हमारे रीति रिवाजों में औरते श्मशान तक नहीं जाती..see more #dharmendra #hilight #follower

image
14 m - Translate

पत्नी को गोरा सुंदर बेटा हुआ..पति सुकुमार को टेंशन हुआ..कहने लगा..वह खुद साँवला है फिर ऐसा कैसे हुआ..🤨💔
बिहार के कटिहार से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पति को शक था कि उनका हाल ही हुआ बच्चा नजायज है क्योंकि वो काफी गोरा था जबकि दंपति का रंग सांवला था। दंपति का पहला बच्चा जो एक लड़का है, वो सांवला पैदा हुआ था।
ऐसे में जब दूसरा बच्चा गोरा पैदा हुआ तो पति को पत्नी के चरित्र पर शक हुआ और उसने उसकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आजतक की रिपोर्ट के अनुसार मामला जिले के आबादपुर थानाक्षेत्र के नारायणपुर गांव का है। यहां रहने वाली मौसमी दास की शादी जिले के आजमनगर थानाक्षेत्र के जलकी गांव के सुकुमार दास से 4 साल पहले हुई थी।
रिपोर्ट के मुताबिक दंपति को दो बच्चे पैदा हुए। एक बेटा करीब ढाई साल का जबकि दूसरा बेटा लगभग तीन महीने का। हालांकि, दोनों बच्चों में रंग का फर्क था। यह बात सुकुमार को हजम नहीं हो रही थी। ऐसे में वो पत्नी पर किसी अन्य से अवैध संबंध का आरोप लगाकर लगातार लड़ाई-झगड़े करने लगा।गांव के लड़के भी सुकुमार को ताने कसते जिसके उसका शक गहराता चला गया और दंपति का रिश्ता बिगड़ता चला गया। ऐसे में मौसमी तंग आकर अपने मायके चली गई। कुछ दिन बाद सुकुमार भी वहां पहुंच गया। चूंकि उसने पहले से ही खतरनाक प्लानिंग कर रखी थी, ऐसे में 20 नवंबर की देर रात उसने सो रही पत्नी की निर्मम हत्या कर दी।रिपोर्ट के अनुसार आरोपी पति ने पत्नी को शरीर के कई हिस्सों में चाकू से गोद डाला। उसकी नारजगी इस कदर थी कि उसने पत्नी के प्राइवेट पार्ट को भी चाकू से काट दिया। सुबह बच्चों के रोने पर जब परिजनों ने कमरे में जाकर देखा तो वो दंग रह गए। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई।सूचना कार स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच करते हुए महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका के पिता षष्ठी दास और दादी ने घटना की पुष्टि करते हुए आरोपी सुकुमार को कड़ी सजा देने की मांग की।घटना के संबंध में कटिहार के SP शिखर चौधरी ने पति द्वारा पत्नी की हत्या कर दी गई। अवैध संबंध होने के शक में ऐसा किया गया। छोटा बेटा गोरा क्यों पैदा हुआ इसी पारिवारिक विवाद के कारण यह गंभीर घटना हुई है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

image