4 m - Translate

सच्चा प्रेम बस दिल से दिल तक जुड़कर हमेशा कायम रहता है। ❤️✨
#sachaprem #truelove #lovestory #reallove #hearttouching #relationshipgoals #foreverlove #trust #purelove #emotionallove #hindilovequotes #lovestatus

image
7 m - Translate

ये हैं निहाल सिंह जिन्होंने 40 फीट गहरे नाले में गिरी बस का शीशा तोड़कर 20 लोगों की जान बचाई। यमुना एक्सप्रेसवे पर जा रही जनरथ बस अनियंत्रित होकर झरना नाले में गिर गई ये हादसा सुबह करीब चार बजे हुआ। बस 40 फीट गहरे नाले जा गिरी थी। बस में पानी भर चुका था। लोग जिंदगी के लिए छटपटा रहे थे।
बस के गिरने की आवाज और लोगों की चीख-पुकार सुनते ही चौगान गांव के बघेल ठार निवासी निहाल सिंह पहुंच गए थे। उन्होंने एक पल की देरी किए बगैर नाले में छलांग लगा दी।
निहाल सिंह बस का शीशा तोड़कर अंदर घुसे इसके बाद गेट खोलकर यात्रियों को एक-एक कर बाहर निकाला। निहाल की मदद से 20 लोग बस से बाहर निकले थे। ये सभी घायल थे। सबकी जान बच गई। इस बहादुरी के लिए निहाल सिंह को जीवन रक्षा पदक से नवाज गया। 💐💐

image
10 m - Translate

जय जगन्नाथ ⭕❗⭕

image
22 m - Translate

Get Original Hip Hop Instrumentals in Traverse City

Want original hip hop beats to enhance your sound in Traverse City? JBZ Beats offers exclusive hip hop beats for sale in Traverse City, designed to help you stand out. Whether you're a rapper, content creator, or independent artist, our 18 years of experience in music production ensures we craft rap instrumentals that will take your music to the next level.

With clear licensing and high-quality beats, you can buy hip hop beats online with confidence. Our affordable pricing and transparent options make it easy for independent artists in Traverse City to get the perfect sound.

Don’t wait—visit JBZ Beats today and start creating tracks that captivate your Followers!

Visit : https://www.jbzbeats.com/

#hiphopbeats #traversecitymusic #independentrappers #originalbeats #affordablebeats

image
26 m - Translate

Plane fell over a moving car on the road in Florida city, ****.. Both the pilot and the passenger on the plane are safe, while the person driving the car suffered minor injuries

32 m - Translate

Blinkit में काम करने वाले एक दिव्यांग डिलीवरी पार्टनर की कहानी सामने आई है, जो बोल और सुन नहीं सकता। जानकारी के मुताबिक, डिलीवरी के दौरान जब कोई कस्टमर फोन करता है, तो यह शख्स अपना मोबाइल आसपास मौजूद लोगों को दे देता है ताकि वे बात कर सकें।
इसके बाद वह लोगों के इशारों से बात समझता है और अपना काम पूरा करता है। शारीरिक चुनौतियों के बावजूद, इस व्यक्ति ने किसी के आगे हाथ फैलाने के बजाय मेहनत करके सम्मान के साथ कमाने का रास्ता चुना है।

image
33 m - Translate

“Radha-Krishna painting completed ❤️✨ Custom orders open! DM to book your divine artwork.”

36 m - Translate

"तू लेट करेगा मुझे दे चाकू"।
घटना डीडवाना-कुचामन जिले के गच्छीपुरा थाना क्षेत्र के #इटावालाखा की है जिसमें एक टीचर सुरेंद्र दादरवाल की हत्या उसकी पत्नी ने करवाई।
पत्नी रेखा ने शादी के 7 साल बाद अपने पति सुरेंद्र दादरवाल का मर्डर करवा दिया।
पुलिस ने गुत्थी को सुलझाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है ।
कहानी की शुरुआत 29 नवम्बर की रात को हुई जहां बोरवाड़ रोड पर पुलिस को शव मिला। युवक का गला कटा हुआ था ओर पीठ पर जख्म थे। पुलिस ने जानकारी परिजनों को दी। शुरुआत में परिजनों ने सड़क दुर्घटना में हादसा समझा लेकिन असली बात तो मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पता चली जिससे परिजन चौंक गए। कि मामला दुर्घटना का नहीं धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की गई है।
इस पूरी घटना की साजिश उसकी पत्नी रेखा ने की थी उसके प्रेमी राजू ओर उसका साथी जीवणराम ने मिलकर युवक को बेहरमी से मार डाला।
सुरेंद्र दादरवाल और रेखा की शादी साल 2018 गच्छीपुरा के इटावा लाखा में हुई थी , सुरेंद्र एक प्राइवेट स्कूल में टीचर थे और साथ में कंपीटिशन एग्जाम की तैयारी भी कर रहे थे हालांकि शादी के बाद रेखा का दिल किसी ओर लड़के पर आ गया, शादी के कुछ समय बाद ही रेखा #बीएससी की पढ़ाई करने नागपुर स्थित अपने पिता के पास चली गई। पिता फौज से रिटायर्ड हैं और नागपुर में मार्बल ग्रेनाइट का व्यापार करते है साल 2020 में रेखा कोचिंग करने के लिये कुचामन आ गई जहां उसकी मुलाकात वहां के लोकल लड़के राजू से हुई ओर उन दोनों के बीच लव अफेयर शुरू हो गया ओर उन दोनों का प्यार परवान चढ़ गया रेखा की पढ़ाई 2023 में कंप्लीट हुई लेकिन अब उसका मन सुरेंद्र पर नहीं लग रहा था अब राजू पर दिल आ गया था वो पति में बिल्कुल इंटरेस्ट नहीं थी लेकिन सुरेंद्र दादरवाल इन दोनों के रास्ते में आ रहा था इसलिए दोनों ने सुरेंद्र को रस्ते से हटाने की ठान ली थी।
नागपुर में बैठी रेखा ने ही सुरेंद्र की हत्या का ब्ल्यूप्रिंट तैयार किया था। उसने अपने लवर राजू राम ओर साथी जीवणराम को इस साजिश में शामिल किया ।
रेखा ने ही आरोपियों को सलाह दी थी कि कुचामन स्थित डी मार्ट से चाकू खरीदा जाए।
Wi Fi कॉल के जरिए दिया था मौत का ऑर्डर दिया । आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिये चोरी की नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया 29 नवम्बर को रेखा ने सुरेंद्र के बोरवाड़ जाने की खबर राजू को दी। राजूराम और जीवणराम दिन भर सुरेंद्र की रेकी करते रहे जब सुरेंद्र अपनी मोटरसाइकिल से बाहर निकला तो दोनों ने रास्ता भटकने की झूठी कहानी रची जैसे ही सुरेंद्र ने अपनी मोटरसाइकिल रोकी और हेलमेट उतारा तो दोनों ने धारदार हथियार चाकू से वार कर दिया।
राजूराम ने कहा" तू लेट करेगा मुझे दे चाकू" सुरेंद्र के गले ओर पीठ पर चाकू से वार किया और सुरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क हादसा दिखाने के लिए शव को सड़क के किनारे फेक दिया। सुरेंद्र देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों में अफरा तफरी मच गई और परिजन इधर उधर ढूंढने लगे लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था बाद में पुलिस ने जानकारी दी ओर परिजनों को अस्पताल बुलाया। अस्पताल जाने पर पता चला उसकी मौत हो गई थी।
हत्या के बाद रेखा का ड्रामा शुरू हो गया वह नागपुर से फ्लाइट लेकर जयपुर आई फिर किशनगढ़ होते हुए शादी के बाद पहली बार ससुराल पहुंची और शोक सभा में खूब रोई लेकिन ये झूठे आंसू पुलिस की नजरों से कहा तक बचने वाले थे। मृतक के पिता उमा राम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई पुलिस टीम ने जांच शुरू की जांच में इलाके के सीसीटीवी कैमरे में दो लोग एक बाइक पर थे जो फर्जी नंबर प्लेट लगाकर जाते दिखे और जीवणराम की पहचान हुई ओर फिर जीवणराम ने सारे पते खोले
कबूलनामे के बाद राजूराम जीवणराम और रेखा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम को सैल्यूट है आप अपनी राय कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
#दोस्तों पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें ताकि सब लोगों के पास ये जानकारी पहुंचे ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो।

image
41 m - Translate

एक शख्स ने दिल्ली के 4-स्टार होटल के बारे में कुछ ऐसे चौंकाने वाले खुलासे किया है। बंदा बताता है कि एक कपल ने उस होटल में कमरा लिया होता है, लेकिन उनके कमरे में CCTV फुटेज लगी होती है। मगर फुटेज वायरल होने पर जुबिन नौटियाल का गाना उन्हें उस मोमेंट पर बचा लेता है।

image
1 h - Translate

यूपी के सहारनपुर में गजब मामला सामने आया है. बड़गांव में रहने वाले एक युवक की दोस्‍ती इंस्‍टाग्राम पर बरेली की लड़की से हुई. दोनों के बीच मामला दोस्‍ती से आगे पहुंच गया. लड़की को बगैर देखे युवक ने फोन पर ही शादी की तारीख तय कर ली. दो दिसंबर को जब युवक धूमधाम से बारात लेकर 350 किलोमीटर दूर बरेली पहुंचा तो सच्‍चाई जानकर दंग रह गया.
दूल्‍हे ने गांव का लोकेशन पूछने के लिए दूल्‍हन को फोन मिलाया पर उसने उठाया ही नहीं. कई बार फोन काट दिया गया. कई घंटे के इंतजार के बाद दूल्‍हे को भारी मन से बारात वापस लेकर लौटना पड़ा. पूरे इलाके में इस बारात की जमकर चर्चा हो रही है.

image