2 Jahre - übersetzen

'कल्याण' के आदि संपादक श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार 'भाई जी' की स्मृति में आज वाराणसी स्थित श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार अन्ध विद्यालय में 'पूज्य भाई जी अन्नक्षेत्र' का शुभारंभ हुआ।
श्रद्धेय भाई जी की स्मृतियों को एक नई जीवंतता प्रदान करने हेतु श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार स्मृति सेवा ट्रस्ट को हार्दिक शुभकामनाएं!

image
2 Jahre - übersetzen

'कल्याण' के आदि संपादक श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार 'भाई जी' की स्मृति में आज वाराणसी स्थित श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार अन्ध विद्यालय में 'पूज्य भाई जी अन्नक्षेत्र' का शुभारंभ हुआ।
श्रद्धेय भाई जी की स्मृतियों को एक नई जीवंतता प्रदान करने हेतु श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार स्मृति सेवा ट्रस्ट को हार्दिक शुभकामनाएं!

imageimage

2 Jahre - übersetzen

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में देश की एकता-अखंडता व राष्ट्रीय चेतना को मजबूत करने वाले #merimaatimeradesh अभियान की अमृत कलश यात्रा ने सभी भारत वासियों को अपने अमर बलिदानियों, वीरों एवं वीरांगनाओं की पावन स्मृतियों से जोड़ा है।
आज इसके समापन अवसर पर प्रधानमंत्री जी ने जिस 'अमृत महोत्सव स्मारक एवं अमृत वाटिका' का शिलान्यास किया है, वह हमारे वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही भावी पीढ़ियों को अपने देश, अपनी मातृभूमि और विरासतों के साथ जोड़ने का कार्य करेगी।
वर्ष 2047 तक 'विकसित भारत' के संकल्प की सिद्धि के लिए हम सभी को 'पंच प्रण' के अमृत सूत्र को आत्मसात कर अपने दायित्वों के निर्वहन की प्रेरणा प्रदान करने हेतु आपका हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!

2 Jahre - übersetzen

'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' भाव को सतत मजबूत कर रहे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने आज भारत की युवा शक्ति को 'नए भारत' के नव निर्माण में सहभागी बनाने के लिए एक सशक्त मंच, 'MY भारत' (mybharat.gov.in) पोर्टल का शुभारंभ किया है।
यह देश के हर युवा को एक मंच पर लाने का बहुत बड़ा माध्यम बनने के साथ ही उन्हें देश की समृद्ध विरासत, राष्ट्रीय चेतना एवं सामूहिक दायित्वबोध से जोड़ने का कार्य करेगा।
भारत माता की जय!

2 Jahre - übersetzen

वैदिक सभ्यता की असंख्य स्मृतियों को संजोए, अध्यात्म एवं आधुनिकता की संगम स्थली आंध्र प्रदेश के स्थापना दिवस की आंध्र प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई।
भगवान श्री मल्लिकार्जुन जी से प्रार्थना है कि यह राज्य उन्नति और समृद्धि के नित नए सोपान गढ़े।

2 Jahre - übersetzen

'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' का संदेश देने वाली भूमि, भगवान श्री हनुमान की पावन जन्मस्थली कर्नाटक राज्य के स्थापना दिवस की कर्नाटक वासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!
कामना है कि यहां के निवासियों पर हनुमान जी कृपा सदैव बनी रहे, कर्नाटक विकास की नई ऊंचाइयों को सदैव स्पर्श करता रहे।

2 Jahre - übersetzen

विविध लोक संस्कृतियों व कलाओं की संगमस्थली छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस की छत्तीसगढ़ वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
माँ दंतेश्वरी की कृपाभूमि, यह सुरम्य प्रदेश समृद्धि व प्रगति की अनंत ऊंचाइयों को स्पर्श करे, यही कामना है।

2 Jahre - übersetzen

मा. मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान जी के कुशल नेतृत्व में विकास के नित नए प्रतिमान गढ़ रहे मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस की म.प्र. वासियों को हार्दिक बधाई!
बाबा महाकाल की कृपा से इस आध्यात्मिक व ऐतिहासिक धरा पर सुख-समृद्धि, शांति का सदा वास रहे, यही प्रार्थना है।

2 Jahre - übersetzen

कर्मठ किसानों, वीर जवानों व उत्कृष्ट खिलाड़ियों की धरा हरियाणा राज्य के स्थापना दिवस की हरियाणा वासियों को हार्दिक बधाई!
भगवान श्रीकृष्ण की कृपा से मा. मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के नेतृत्व में प्रदेश समृद्धि के सुपथ पर सतत गतिशील रहे, यही प्रार्थना है।