Keşfedin MesajlarıKeşfet sayfamızdaki büyüleyici içeriği ve farklı bakış açılarını keşfedin. Yeni fikirleri ortaya çıkarın ve anlamlı konuşmalara katılın
गाँव मोखरा की बेटी निकिता शर्मा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है!
अमेरिका में आयोजित World Police Games में लगातार तीसरी बार Gold Medal जीतकर न सिर्फ अपने परिवार का, बल्कि पूरे गाँव मोखरा, हरियाणा और भारत का नाम ऊँचा किया है। 🇮🇳🏅🌍
ये जीत सिर्फ एक मेडल नहीं,
ये हर उस बेटी की उम्मीद है जो बड़े सपने देखती है।
निकिता, तुम सिर्फ खिलाड़ी नहीं, आज करोड़ों बेटियों की प्रेरणा हो।
हमारी ओर से शुभ आशीर्वाद और ढेरों बधाइयाँ, बिटिया लाडो!
जय हिंद 🇮🇳 | जय हरियाणा 🚩 जय भारत
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के माननीय रक्षा मंत्री तथा हम सभी के मार्गदर्शक आदरणीय श्री Rajnath Singh जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
भाजपा के संगठन को मजबूत बनाने और देश की सुरक्षा व सेना को सशक्त करने में आपकी भूमिका प्रेरणास्पद है।
महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी आपको सदैव स्वस्थ और प्रसन्न रखें तथा दीर्घायु जीवन प्रदान करें यही कामना है।…
आज ‘गुरु पूर्णिमा’ के पवित्र अवसर पर अपने पुण्य गुरुदेव स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती जी के श्री चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम करता हूँ।
उन्होंने अपने ज्ञान, उपदेश और आध्यात्मिक मार्गदर्शन से मेरे जीवन को प्रकाशमान किया है। उनके आशीर्वाद और सान्निध्य से मुझे सेवा और साधना का मार्ग प्राप्त हुआ। मैं हृदय से उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ और सदैव उनके दिखाए पथ पर चलने का संकल्प करता हूँ। गुरु ही जीवात्मा को परमात्मा से जोड़ने वाले सेतु होते हैं। ऐसे महान सद्गुरु के चरणों में बारंबार वंदन।