12 w - Translate

नेपाल में हाल ही में हुए जेन-जेड आंदोलन और केपी शर्मा ओली की सरकार के इस्तीफे के बाद अब देश धीरे-धीरे शांति और प्रगति की ओर बढ़ रहा है। सुशीला कार्की के नेतृत्व में बनी अंतरिम सरकार ने कामकाज संभाल लिया है। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने सोमवार को नए मंत्रियों को शपथ दिलाई।

image

12 w - Translate

नेपाल में हाल ही में हुए जेन-जेड आंदोलन और केपी शर्मा ओली की सरकार के इस्तीफे के बाद अब देश धीरे-धीरे शांति और प्रगति की ओर बढ़ रहा है। सुशीला कार्की के नेतृत्व में बनी अंतरिम सरकार ने कामकाज संभाल लिया है। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने सोमवार को नए मंत्रियों को शपथ दिलाई।

image
12 w - Translate

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ऑनलाइन सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा को तलब किया है। जांच कई अवैध बेटिंग ऐप्स से जुड़ी है, जिन्होंने कथित तौर पर निवेशकों और यूजर्स से करोड़ों रुपये की ठगी की है।
#robinuthappa #ed #moneylaundering #onlinebetting #edinvestigation #cricketnews #asianetnewshindi

image
12 w - Translate

उत्तराखंड में कष्ट पहुंचाने वाली खबरों की इस बरसात में कमी नहीं हो रही है। नंदानगर घाट, जिला चमोली से खबर आई है कि लगभग आधा दर्जन लोग दो गांवों में मलबे के नीचे फंसे हुए हैं, उनमें से एक-दो लोगों को बचाने की खबर है। लेकिन कितना स्थानीय लोग कर पाए होंगे, सुबह तक एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम वहां पहुंच नहीं पाई थी और यह समाचार राज्य के लिए चिंताजनक है। देहरादून के आपदा के समाचार से अभी उभरे नहीं थे तो नंदानगर से यह एक दुखद व चिंताजनक खबर आई है। भगवान बद्रीनाथ हम सबकी रक्षा करें।

image
12 w - Translate

महान स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद मदन लाल ढींगरा जी की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन।
स्वतंत्रता के लिए उनके समर्पण व बलिदान का देश सदैव ऋणी रहेगा
#sevakajaykapoor #kanpur #bjp

image
12 w - Translate

जैसा की आप सभी जानते है और कल लाइव के माध्यम से देखा भी की सवर्ण आर्मी के राष्टीय अध्यक्ष आदरणीय सर्वेश पाण्डेय जी के निर्देशानुसार राष्टीय महासचिव ठाकुर शिवम सिंह जी के नेतृत्व में सवर्ण आर्मी प्रदेश सचिव प्रवीण तिवारी जी सहित सवर्ण आर्मी जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़ पवन मिश्रा के साथ सैकड़ो पदाधिकारी गांव बजती पहुंचे थे।
बजती निवासी 90 वर्षीय आदरणीय बाबा जी की ज़मीन को दोषियों ने 5 बिस्वा बताकर कर 50 बिस्वा कूटरचित तरीके से अपने नाम करा लिए हैं।
सवर्ण आर्मी कल आश्वासन देकर आई थी
आज बाबा जी को लेकर प्रदेश सचिव प्रवीण तिवारी जी एडिसनल सी. पी. साहब के कार्यालय प्रयागराज पहुंचे सी. पी. साहब ने पूरे मामले को संज्ञान मे लेते हुऐ प्रभारी निरीक्षक सरायममरेज को तत्काल प्रभाव से मुक़दमा पंजीकृत कर कार्यवाही करने का आदेश देते हुए कहा जल्द से जल्द गिरफ़्तारी और न्याय दिलाकर अवगत कराएं।

मेरे जुनून का नतीजा ज़रूर निकलेगा!
इसी सियाह समुंदर से नूर निकलेगा!!

image
12 w - Translate

राधे राधे 🙏 #premanandjimaharaj

image
12 w - Translate

जीवन मै प्रयास अंतिम दम तक कर चाहे कंडीशन कुछ भी

लड़के का पेंट गिर गया लेकिन डांस के स्टेप्स नहीं छोड़े 👍🔥

12 w - Translate

मुकेश अंबानी ने न्यूयॉर्क के ट्रिबेका इलाके में 17.4 मिलियन डॉलर (करीब ₹153 करोड़) में एक इमारत खरीदी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की अमेरिकी शाखा, RIL USA, ने यह सौदा टेक अरबपति रॉबर्ट पेरा से किया, जो लगभग 10 साल से खाली पड़ी थी।

image