image

image

image
wol3dcoimbatore created a new article
2 yrs - Translate

Discover Excellence in 3D Printing - Buy Creality 3D Printer at WOL3D Coimbatore | #buy Creality 3D Printer

2 yrs - Translate

भगवान पर विश्वास...🙏
सुबह से ही बड़ी बैचैनी हो रही थी। पता नहीं क्या बात थी।सौम्या को तैयार करके स्कूल भेज दिया और नहाने चली गयी। आकर पूजा की तैयारी कर के पूजा करने जाने ही वाली थी कि पतिदेव आये और बोले - यार जल्दी नास्ता बना दो। आज बॉस ने जल्दी बुलाया है। लंच वही कर लूंगा।
मैंने पूछा - इतनी जल्दी ? हाँ यार, कोई जरूरी मीटिंग है। कहकर वो नहाने चले गए। पता नहीं क्यों बैचैनी ज्यादा हो रही थी?... बड़े ही अनमने मन से नाश्ता बनाया। ये खाकर ऑफिस के लिए निकल गए। जल्दी से सब रखकर हाथ पाँव धोये और भागी पूजाघर की तरफ।
मेरे कान्हा - मेरे सबसे अच्छे दोस्त!
उनसे अपने मन की हर बात कह देती हूं मैं। फिर डर नहीं लगता। जैसे उन्होंने सब संभाल लिया हो।
प्रभु बड़ा डर लग रहा है। आप ही बताओ न क्या बात है? ऐसा डर तो कभी नहीं लगा। वैसे आप हो तो काहे की चिंता ? सबका भला करना प्रभु! हम सब पर कृपा बनाये रखना!!
श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं! हे गिरधारी तेरी आरती गाऊं!
आरती गाने में जाने खो सी जाती हूं मैं। पूजा करने के बाद घर के काम निपटाने मे लग गयी। जैसे सब ठीक हो गया हो। बड़ा हल्का महसूस कर रही थी।
थोड़ी ही देर में दरवाजे की घंटी बजी। देखा तो पड़ोस वाली आंटी अंकल बड़े परेशान से खड़े थे। आइये आइये, अंदर आइये ना - मैंने कहा। पर उन्होंने कहा आज रवि (यानि मेरे पति) मिला था। कह रहा था जरूरी काम है। सुबह 8:30 की ट्रैन पकड़ने वाला था।
जी अंकल, पर बात क्या है? - मैंने घबराते हुए पूछा। आंटी अचानक ही रोने लगी बोली उस लोकल में तो बम ब्लास्ट हो गया है। कोई नहीं बचा। मेरे आसपास तो अँधेरा ही अँधेरा छा गया। मेरी क्या हालत थी, शव्दों में बयान नहीं कर पा रही हूँ।
सीधे दौड़ते हुए कान्हा के पास गयी। उन्हें देखा तो लगा ऐसा नहीं हो सकता। बस वही बैठे बैठे कान्हा कान्हा करने लगी।
तभी मेरा मोबाइल बजा जो आंटी ने उठाया और ख़ुशी से चिल्लायी - *बेटा रवि का फ़ोन है। वो ठीक है।*
मैंने आँख खोलकर कान्हा जी को देखा। लगा वो मुस्कुरा रहे हैं। मैं भी मुस्कुरा दी। इनकी आवाज कानो में पड़ी तो लगा जैसे अभी अभी प्यार हो गया हो। आप बस जल्दी आ जाइए - इतना ही बोल पायी।
ये घर आये तो मैं ऐसे गले लगी जैसे किसी का लिहाज ही न हो। थोड़ी देर में अंकल ने पूछा - हुआ क्या था बेटा, तुम ट्रैन में नहीं गए क्या?
नहीं अंकल, बस यही मोड़ पर एक बहुत ही सुन्दर लड़का मिल गया। साथ साथ चल रहा था। मैंने पूछा - कहाँ रहते हो? पहले तो कभी नहीं देखा तुमको? कहने लगा - यहीं तो रहता हूँ। आप कहाँ रहते हो? मैंने बताया कि मैं शिवम् बिल्डिंग में रहता हूं। ऑफिस का भी बताया। उसने बताया कि वो मेरे ऑफिस के पास ही जा रहा है। लेकिन टैक्सी से... और कहने लगा - आप भी क्यों नहीं चलते मेरे साथ? मैंने कहा - नहीं, थैंक्यू। मैं ट्रैन से जाता हूं। अब वो ज़िद करने लगा। बोला मुझे अच्छा लगेगा अगर आप चलेंगे तो। वैसे भी टैक्सी जा तो रही है न उस तरफ। मैंने भी सोचा चलो ठीक है। आज टैक्सी से सही। कम से कम ट्रैन की धक्का मुक्की से तो बचूंगा और हम लोगो ने एक टैक्सी कर ली।
मुझे देखकर ये बोले - यामिनी, पता नहीं क्या जादू था उस लड़के में कि बस मैं खिंचा चला जा रहा था। बहुत ही प्यारा था वो। आज जैसा मुझे पहले कभी नहीं लगा।
मैं भागी कान्हा की तरफ। मेरे सबसे अच्छे मित्र ने आज मेरे पति के साथ साथ मेरा जीवन भी जो बचा लिया था।
*वो अभी भी मुस्कुरा रहे थे।*
भक्ति में शक्ति है।
जिसका मन सच्चा और कर्म अच्छा हैं वही भगवान का सच्चा भक्त हैं और ऐसे लोगो पर ईश्वर की कृपा हमेशा बनी रहती हैं!!
🙏.....जय श्री कृष्ण .....🙏

image

image
2 yrs - Translate

"गदर 2" की एक्ट्रेस अमीषा पटेल अपने पाकिस्तानी ब्वॉयफ्रेंड इमरान अबास के साथ,
भक्तों बधाई देदो

image
fezibo2023us created a new article
2 yrs - Translate

Changing the Game: Transform Your Workstation with a Standing Desk | #standing desk #sit stand desk #adjustable height desk #electric standing desk #l-shaped standing desk #small standing desk #adjustable desk with drawers # standing gaming desk # standing computer desk #best ergonomic office chair

2 yrs - Translate

शोले फिल्म के बाद कोई ऐसी मूवी है जिसने बॉलीवुड में इतिहास रचा तो वो है "गदर 2,
अनिल शर्मा का शुक्रिया करना चाहूंगा कि साउथ की फिल्मे, बाहुबली, पुष्पा, KGF, RRR जैसी फिल्मे गदर2 के आगे औंधे मुंह गिरी है, और ये भी प्रूफ हो गया की साउथ भले ही जितना भी उछले बॉलीवुड के पैरो के नीचे ही रहेगा, गदर से भी अच्छी फिल्म है गदर 2 थिएटर देख के वो 80, 90 के दशक की याद आई जिस जमाने में हम थिएटर में लाइन लगा के खड़े रहते थे...इस इंटरनेट वेब सीरीज के दौर में सोचा नही था की ऐसा कुछ देखने को मिलेगा पर हमारे सुपरस्टार सनी पा जी और अनिल शर्मा ने कर दिखाया तीनो खान को भी उनकी जगह दिखा दी फिल्म में VFX न के बराबर यूज किया तो फिल्म रियल लगती है और गदर की दहशत तो फिल्म के आखिर तक कायम रहती है बहोत बढ़िया फिल्म है आगे और भी बिजनेस करेगी, बता नही सकते शायद ही दंगल फिल्म का रिकॉर्ड टूटे पर मैं चाहूंगा दंगल का रिकॉर्ड कमाई के मामले में टूट जायेगा और जिसने भी फिल्म नही देखी जल्दी से अपने दोस्त फैमिली के साथ थिएटर में जाके फिल्म का मजा ले क्युकी गदर जैसी फिल्मे थिएटर में ही देखने का मजा है जो सीटिया और तालियों की गूंज और शोर पूरे बदन में जोश भर देता है तो देर न करे जय हिंद जय भारत🙏🙏 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

image

image