2 años - Traducciones

प्रयागराज में रह रहें सतीश को आज बाबूजी का फोन आया था। बोल रहे थे "अब हमारी सामर्थ्य नहीं कि तुमको घर से पइसा भेज सकें। अब कर्ज भी किससे लूं कोई देने को तैयार भी तो नहीं।"
सतीश ने भारी मन से बोला "और एक महीना रूक जाइए बाबूजी अगले महीना ही ssc की परीक्षा है। इस बार तैयारी भी अच्छी है। परीक्षा से पहले यदि घर चला गया तो घर पर पढ़ नहीं पाएंगे और सारी तैयारी चौपट हो जाएगी। इतने दिनों से जब भेज ही रहें हैं तो किसी तरह से बस एक महीने का और भेज दीजिए।"
बात किसी तरह सतीश की माई तक पहुंच गई। माई ने तुरंत सतीश को फोन लगाया और बोली "तु चिंता मत करिहअ लाल इ बार बाबूजी ना भेजिहे त हम भेज देब ।
सतीश का एक बार मन हुआ कि पूछ लूं "कि माई तुम कहां से रूपया भेजबु ?" लेकिन सहम गया। और उनके दिलो-दिमाग में ये प्रश्न कोंधने लगा आखिरकार माई कहां से रूपया भेजेगी? माई अपनी गहना तो....... नहीं.. नहीं... नहीं। माई ऐसा नहीं करेंगी।
सतीस को का मालूम माई कुछु कर देगी लाल के लिये 🙏🙏
बस सरकार को दिखाई नही देता माई और भाई का ये त्याग

image
2 años - Traducciones

विपक्ष के लोग जिस गलती को बार-बार दोहरा रहे हैं, वो है- देश के सामान्य मानवी की समझदारी को underestimate करना, लेकिन देश की जनता सब कुछ खुली आंखों से देख भी रही है और समझ भी रही है।

image
2 años - Traducciones

जो लोग आज मोदी को कोसने के लिए इतना समय लगा रहे हैं, अच्छा होता वो देश के लिए सोचने में, गरीब के लिए सोचने में अपना समय लगाते। हम उनके लिए सिर्फ प्रार्थना ही कर सकते हैं।

image
2 años - Traducciones

ऐसे बदला मेरा देश!

कांग्रेस के शासनकाल में महिलाओं को अपनी इज्जत दांव पर लगाकर शौच के लिए जाना पड़ता था, जबकि मोदी सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत 11.72 करोड़ से अधिक इज्जत घरों (शौचालयों) का निर्माण कराया गया।

image
2 años - Traducciones

पानी–पूरी और टेंट से शुरू हुआ था यशस्वी जायसवाल का सफर

image

image

image
2 años - Traducciones

तुष्टिकरण VS संतुष्टिकरण!

कांग्रेस ने पिछड़े वर्ग के लोगों को उनके अधिकारों से वंचित रखा, जबकि मोदी सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को 'संवैधानिक दर्जा' देने का काम किया।

image
2 años - Traducciones

तुष्टिकरण VS संतुष्टिकरण!

जवाहर लाल नेहरू ने सोमनाथ मंदिर निर्माण के लिए सरकारी फंड के इस्तेमाल पर रोक लगायी थी, जबकि मोदी सरकार ने विभिन्न परियोजनाओं और नई सुविधाओं से सोमनाथ मंदिर की भव्यता और दिव्यता को बढ़ाया है।

image

image