Descobrir PostagensExplore conteúdo cativante e diversas perspectivas em nossa página Descobrir. Descubra novas ideias e participe de conversas significativas
महात्मा गांधी जी के कांग्रेस अध्यक्ष निर्वाचित होने के 100वीं वर्षगांठ एंव सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के जन्म-जयंती के 150 वें वर्ष के अवसर पर "गांधी और सरदार पटेल" की भूमि में साबरमती के तट पर आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी का 86वां राष्ट्रीय अधिवेशन काँग्रेस अध्यक्ष श्री Mallikarjun Kharge - President ,कांग्रेस चेयरपर्सन श्रीमती Sonia Gandhi जी, विपक्ष के नेता श्री Rahul Gandhi जी एंव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
यह अधिवेशन कांग्रेस में नया उत्साह का संचार करके हमें जनता के अधिकारों के लिए और मजबूती के साथ लड़ने के लिए प्रेरित कर "गांधी, नेहरु और पटेल" की साझी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए उर्जा का संचार करेगा।
न्यायपथ: संकल्प, समर्पण, संघर्ष
Indian National Congress - Gujarat Indian National Congress Indian National Congress Uttarakhand
महात्मा गांधी जी के कांग्रेस अध्यक्ष निर्वाचित होने के 100वीं वर्षगांठ एंव सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के जन्म-जयंती के 150 वें वर्ष के अवसर पर "गांधी और सरदार पटेल" की भूमि में साबरमती के तट पर आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी का 86वां राष्ट्रीय अधिवेशन काँग्रेस अध्यक्ष श्री Mallikarjun Kharge - President ,कांग्रेस चेयरपर्सन श्रीमती Sonia Gandhi जी, विपक्ष के नेता श्री Rahul Gandhi जी एंव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
यह अधिवेशन कांग्रेस में नया उत्साह का संचार करके हमें जनता के अधिकारों के लिए और मजबूती के साथ लड़ने के लिए प्रेरित कर "गांधी, नेहरु और पटेल" की साझी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए उर्जा का संचार करेगा।
न्यायपथ: संकल्प, समर्पण, संघर्ष
Indian National Congress - Gujarat Indian National Congress Indian National Congress Uttarakhand
महात्मा गांधी जी के कांग्रेस अध्यक्ष निर्वाचित होने के 100वीं वर्षगांठ एंव सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के जन्म-जयंती के 150 वें वर्ष के अवसर पर "गांधी और सरदार पटेल" की भूमि में साबरमती के तट पर आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी का 86वां राष्ट्रीय अधिवेशन काँग्रेस अध्यक्ष श्री Mallikarjun Kharge - President ,कांग्रेस चेयरपर्सन श्रीमती Sonia Gandhi जी, विपक्ष के नेता श्री Rahul Gandhi जी एंव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
यह अधिवेशन कांग्रेस में नया उत्साह का संचार करके हमें जनता के अधिकारों के लिए और मजबूती के साथ लड़ने के लिए प्रेरित कर "गांधी, नेहरु और पटेल" की साझी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए उर्जा का संचार करेगा।
न्यायपथ: संकल्प, समर्पण, संघर्ष
Indian National Congress - Gujarat Indian National Congress Indian National Congress Uttarakhand
इन दिनों इरफ़ान पठान सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं. दरअसल, उन्हें आईपीएल 2025 के लिए कमेंट्री पैनल से बाहर का रास्ता दिखाया गया. इसके अलावा अब वे अपनी पत्नी को भी बिना हिजाब सबके सामने लाने लगे है. जिसके बाद लोगों ने उन्हें खरी खोटी सुनाई कि काम-धंधा बंद हुआ तो बीवी का शो ऑफ करना शुरू कर दिया. इस बार इरफ़ान यूट्यूब के जरिये खुद को आईपीएल से जोड़े हुए हैं.
एक तरफ हैं दो बच्चों की मां करीना कपूर खान तो दूसरी तरफ हैं दो बच्चों की मां सफा बैग जो कि इरफ़ान पठान की पत्नी हैं. सफा बैग खूबसूरती के मामले में करीना कपूर को पीछे छोड़ रही हैं. बुर्के में रहने के कारण इतने साल तक इरफ़ान ने उन्हें छिपाए रखा लेकिन अब सफा अकेले मुंबई में पेपराजी के बीच पहुंच जाती हैं. सफा शादी से पहेल UAE की मॉडल रह चुकी हैं.
सोशल मीडिया पर योग गुरु रामदेव का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिससे विवाद खड़ा हो गया. वीडियो में रामदेव कोल्ड्रिंक्स की तुलना ‘टॉयलेट क्लीनर’ से करते हैं. वहीं दूसरी ओर शरबत कंपनियों पर ‘शरबत जिहाद’ करने का आरोप लगाते हैं.
वह कहते हैं, “मैं ये बाते बता रहा क्योंकि गर्मियों में लोग प्यास बुझाने के नाम पर डंडा मतलब ‘टायलट क्लीनर’ पीते रहते हैं. एक तरफ ‘टायलट क्लीनर’ का प्रहार, तो वहीं दूसरी तरफ एक कंपनी शरबत तो बनाती है लेकिन उस पैसे से वो ‘मदरसे और मस्जिदें’ बनवाती है. वो ठीक है उनका मजहब है.”
रामदेव आगे बोलते हैं, “लेकिन अगर आप वो शरबत पीएंगे तो ‘मस्जिदें' बनेंगी. पतंजलि का शरबत पीएंगे तो गुरुकुल बनेगा, आचार्य कुलम बनेगा, पतंजलि विश्वविद्यालय और भारतीय शिक्षा बोर्ड आगे बढ़ेगा. जैसे ‘लव जिहाद’, ‘वोट जिहाद’ चल रहा है, ऐसे ही ‘शरबत जिहाद’ भी चल रहा है. आपको ‘शरबत जिहाद’ से बचाना है.