Ontdekken postsOntdek boeiende inhoud en diverse perspectieven op onze Ontdek-pagina. Ontdek nieuwe ideeën en voer zinvolle gesprekken
स्वधर्मे निधनं श्रेयः
परधर्मो भयावह।
"मतांतरण से राष्ट्रांतरण" कितना खतरनाक होता है, इसकी एक बानगी देखिए :--
ग्वालियर, मध्य प्रदेश की रहने वाली सरोज देवी एक 'हिंदू' महिला थीं।
आपने बहुत मोटा पैसा खर्च करके अपने बेटे धीरेंद्र प्रताप सिंह को स्थानीय 'कॉन्वेंट स्कूल' में शिक्षा प्रदान करवाई थी, लेकिन इसके साथ ही सरोज देवी अपने बेटे को उसकी संस्कृति और सनातन धर्म की बुनियादी शिक्षा तक प्रदान नहीं करवा सकी।
जिसका कालांतर में यह परिणाम हुआ कि उनका कॉन्वेन्ट शिक्षित बेटा "ईसाई" बन गया!
अभी कुछ दिनों पहले जब सरोज देवी का स्वर्गवास हुआ तो उनके ईसाई बेटे धीरेंद्र प्रताप सिंह ने उनका अंतिम संस्कार करने से साफ़ मना कर दिया।
समाज के वरिष्ठजनों ने धीरेंद्र को लाख समझाया, लेकिन वह अपनी मां को मुखाग्नि देने के लिए तैयार नहीं हुआ।
उसके बाद सरोज देवी की नातिन श्वेता सुमन, जो कि ग्वालियर से 1,100 किलोमीटर दूर झारखंड में रहती थी, उसने वहां से आकर सरोज देवी का अंतिम संस्कार संपन्न किया।
दरअसल इसके पीछे की असली वजह यह है कि मतांतरित होने वाले व्यक्ति का ऐसा ब्रेन-वाश किया जाता है कि वह व्यक्ति अपने निकटतम परिवारीजनों, रिश्तेदारों, मित्रों, समाज और यहां तक कि "राष्ट्रीय-हितों से भी विमुख" हो जाता है।
उसकी निष्ठाएं उसके मूल राष्ट्र से हटकर उस मत के जनक राष्ट्र के साथ जुड़ जाती हैं, जिस मत को वह धारण करता है।
यही कारण है कि स्वामी विवेकानंद एवं स्वातंत्र्य वीर सावरकर ने कहा था कि मतांतरण होते ही व्यक्ति का राष्ट्रांतरण हो जाता है।
अलीगढ़ जिला के गांव सिरसा (अतरौली) के लाडले भारतीय सेना के जवान हवलदार गुलवीर सिंह का डबल गोल्ड धमाका !
बहुत खुशी हो रही है कि खेल सुविधाओं के अभाव में भी एथेलेटिक्स में हमारे पश्चिमी उत्तरप्रदेश के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहें है।
बहुत बहुत शुभकामनाएं फौजी भाई को गोल्ड जीतने और एशियन चैंपियनशिप में क्वालीफाई के लिए !
एक और मेडल ❤️💪
झज्जर के मंजीत चाहर ने किर्गिस्तान में आयोजित UWW (यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग) बिश्केक रैंकिंग सीरिज 2023 प्रतियोगिता में पुरूषों के ग्रीको रोमन 55 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता !
बहुत बहुत शुभकामनाएं #manjeeetchahar भाई को
शॉट पुटर सिद्धार्थ चौधरी (राजस्थान) ने सोमवार को एशियाई अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 19.52 मीटर के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो से भारत के लिए तीसरा स्वर्ण पदक जीता।
बहुत बहुत शुभकामनाएं #siddarthchaudhary 🇮🇳❤️