2 yıl - çevirmek

श्री राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान के सदस्यों को दान राशि सौंपने के दो घण्टे के बाद ही सीहोर की की एक वृद्धा ने प्राण त्यागे। दान राशि सौंपने के बाद हुई उस वृद्धा की मृत्यु से स्थानीय लोगों में वह महिला कौतूहल की विषय बन गई है। उसकी इस तरह की मृत्यु से लोग यही समझ रहे हैं कि अपनी मृत्यु से पूर्व वह वृद्धा अपनी ककवृद्धावस्था पेंशन में से जमा की हुई 2100 रुपये की पूंजी दान संग्रह समिति को सौपने की ही राह देख रही थी।
राम भक्त उस महिला को सादर नमन🙏🌹

image
2 yıl - çevirmek

कौन कहता है कि सुन्दरता वस्त्रों में नहीं दिखती? यह है साड़ी कहलाने वाले भारतीय परिधानों में सजी राजस्थानी परी।

image

image
2 yıl - çevirmek

बनारस के डॉक्टर जगदीश पिल्लई ने 138 घण्टे व 41मिनट तक लगातार चलने वाले श्रीरामचरितमानस के पाठ को रिकॉर्ड करके गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
साभार

image

image
2 yıl - çevirmek

यह गद्दारी तो हमारे अपनों ने ही की है।
हमारे गौरवान्वित इतिहास को छुपाकर, इतिहास को बदलकर, जो सच्चाई थी उसे छुपाया गया और जो बुराई थी उसका महिमामंडन (ग्लोरिफाई) किया गया।

इससे हुआ क्या.... हम अंतर्मुखी होते गये।
देश के प्रति जवाबदेही हमारी लगभग शून्य हो गई और हम स्वार्थी होकर सिर्फ अपना और अपने परिवार के बारे में ही सोचने लगे। समाज और देश हमारी सोच से दूर होता गया।

लेकिन अब एक बार फिर से चेतना जागृत हो रही है।
लोग अपने से पहले समाज और समाज से पहले देश के बारे में सोचने लगे हैं, और यह सोच ही हमको विश्वगुरु बनाएगी, ऐसा ना सिर्फ मेरा मानना है बल्कि इस पर मुझे पूरा विश्वास भी है।

image
2 yıl - çevirmek

दुनियाँ का महानतम खिलाड़ी अगर उस समय से जबसे खेलों के आधुनिक स्वरूप का जन्म हुआ मुझसे चुनने को आप कहें... तो मैं बिना हिचक कहूंगा Michael Phelps
न इस खिलाड़ी सा चैंपियन हुआ..... न शायद आसानी से आगे हो.... अद्भुत.... अद्वितीय... अतुल्य...

एक बंदा जिसके नाम इतने ओलंपिक मेडल्स हैं जितने हमारे अपने देश भारत सहित दुनियाँ के आधे से ज्यादा देशों ने कुल मिलाकर अपने खेल इतिहास में नहीं जीते..
28 पदक..... जिनमें 23 स्वर्ण.... सिर्फ #ओलिंपिक में
WC के 33 जिनमें 26 #स्वर्ण_पदक हैं जोड़ दें तो.....

#michael_phelps की एक हुक्का पीते तश्वीर वायरल होती है...... #अमेरिकन_तैराकी_संघ उनपर तीन महीने के लिए बैन लगाता है..... और Michael देश से मांफी मांगता है
Michael Phelps शराब पीकर गाड़ी चलाता पकड़ा जाता है... क़ानून के अनुरूप उसे अदालती प्रक्रिया झेलनी पड़ती है और सज़ा भी होती है.... वो उस सज़ा को काटता भी है।
कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं..... बैन झेलता है वो अलग...
Michael अपने किए पर शर्मिंदा है.... देश का सर झुकाने पर मांफी मांग रहा है..... अपने चैंपियन होने की दुहाई नहीं दे रहा....

अब भारत आ जाते हैं....
साहब ओलंपिक में पहले राउंड में नाक रगड़ कर बाहर कर दी गयी...
या रो गाकर रेपचेज के जरिये ब्रोँज पाए। कथित चैंपियन मानते हैं के उन्ने साब देश के नाम पर चौबीस चाँद लगा दिए उन्हें

◆ क़ानून, देश, संविधान सबसे ऊपर माना जाये...
◆ उन्हें हक़ है कि खेल के नियम अपनी सुविधा से देश में तय करें.... ◆ उन्हें हक़ है कि जब देश की संसद में 90 देशों के प्रतिनिधि बैठ कर देश के प्रधानमंत्री का भाषण सुन रहे हों, वे वहाँ जाकर प्रदर्शन करें
और कोई रोके भी नहीं...
◆ अदालत, थाना, जाँच कुछ नहीं, वे जिसे कहें तुरंत फाँसी पर चढ़ाओ..
वर्ना देश को जब दिल करेगा ये बेज्जत करेंगे और कोई उन्हें रोकेगा भी नहीं....

image
2 yıl - çevirmek

राम काज कीन्हें बिना, मोह कहां विश्राम...

image
2 yıl - çevirmek

पांच वर्ष से भाग रहा था मैं अपनी बेटी के लिए लड़का तलाशने। रस्ता चलते चाहें जो बता देता मुझे कि उस गांव में है एक लड़का बिटिया के लायक एक बार देख लो तो अगले दिन ही निकल पड़ता। कहीं लड़के में कुछ कमी दिखती तो कहीं घर परिवार मीठ मच्छी दारू वाला निकलता, कहीं मांग रख देते ज्यादा तो कहीं हमारी बिटिया के बराबर पढाई ही न मिलती।

इस साल मिल गया हमारी बच्ची के लिए घर और मुझे विस्वास भी बहुत था कि इस बार भोले बाबा जरूर हमारी मनोकामना पूरी कर देंगे। बहुत धूम धाम से कर रहे हैं अपनी गुड़िया को व्याह।😊

ये लो साहब कार्ड और आना जरूर बिटिया को अपना आशीर्वाद देने। आप आओगे हमारे आंगन में तो हमारे भाग्य खुल जाएंगे, बिटिया को आप जैसे बड़े लोगों को आशीर्वाद मिल जायगो (उन्होंने मुझे एक पीले रंग का कार्ड दिया मुस्कराते हुए बड़ी आशा भरी नजरों से हाँथ जोड़ते हुए, जिसपर न लिफ़ाफ़ा था और न कोई धागा, क़ीमत यही कोई 3 या 4 रुपए रही होगी )

पूरे 100 लोगों को कार्ड बांटे हैं साहब, अगर सब जने आ जाएंगे तो बहुत अछो लगेगो। और हां आप सबके लय रुकन के लय खटिया और पंखा अलग से व्यवस्था कर रहे हैं। चार पंखा बरायत के लय और चार पंखा हमारी तरफ के रिश्तेदारों के लय लगवाए रहे हैं, हवा ही हवा हो जाएगी😊। पूरी रात जननेटर चलबाउंगो। ( वो पिता कार्ड बांटते हुए बहुत खुश था, जो कल अपनी बेटी के बिना घर में अकेला सोएगा, जिसको दवाई गोली देने वाली गुड़िया चली जाएगी)

अच्छा हां, भाई साहब सुनो, हमने लड़की के लय एक नथनी एक लर एक मंगलसूत्र पायलें सब तरह के वर्तन पंखा सिंगल बेड सिंगारदानी और एक बड़ो बक्शा कर दओ है। मतलब अपनी तरफ से सब कुछ कर दओ है कपड़ा लित्ता के अलावा, कोई कमी नाय राखी। बस बिटिया दुखी नाय रहाय बस। अच्छा सुनो साहब आना जरूर, हमारी बालकी की किस्मत खुल जाएगी अगर आप हमारे द्वारे हमारी बिटिया को आशीर्वाद देने आ जाओगे साहब तो। ( हाँथ जोड़ते हमारा विस्वास लेते मुस्कराते बाबा को देख मैं सहम सा रहा था )

image

image