PK vs TKS
पीके फिल्म का निष्कर्ष आपको याद है...?
पीके फिल्म इस अंतिम दृश्य के साथ समाप्त हो जाती कि " मुसलमान कभी धोखा नहीं देता" सरफराज (अब्दुल) धोखेबाज नहीं हैं।
'द केरला स्टोरी' का निष्कर्ष आपको पता है ?
"अब्दुल धोखा देने के लिए ही प्यार करता है।"
यह दोनों फिल्में एक दूसरे से एकदम विपरीत हैं ।
जैसे जादूगर अपने खेल में पहले तो कबूतर, टॉर्च, कोल्ड ड्रिंक एक के बाद एक वस्तु निकालता जाता है आपको लगता है यह जादू दिखा रहा है लेकिन वास्तव में उसका मुख्य उद्देश्य अंतिम में दृष्टिगोचर होता है जब वह अंत में आपके सामने पैसे के लिए झोली फैला देता है।
जादूगर का उद्देश्य आपको जादू दिखाना नहीं अपितु जादू के नाम पर अपने भोजन पानी की व्यवस्था करना हैं ।
ऐसे ही PK फिल्म का जादूगर आमिरखान हिन्दुओं की कुछ रूढ़िवादी मान्यताओं, कुरीतियों, अंधविश्वास को स्पष्ट करने का जादू दिखाता है और उससे आप फूलकर कुप्पा हो जाते हैं फिर अंत में जादूगर आमिरखान अपना असली गेम खेलता है जो कि उसका मुख्य उद्देश्य था कि "मुसलमान कभी धोखा नहीं देता" और आपको थियेटर से निकलते निकलते अंतिम निष्कर्ष ही स्मरण रहता है कि मुसलमान कभी धोखा नहीं देता यह सब साधु संत ही हमारे समाज में मुसलमानों के विरोध में विषैला वातावरण निर्मित कर रहे है।
साधु-संतों प्रचारकों, विद्वानों के द्वारा लव जिहाद के विरोध में फैलाई जा रही जागरूकता से परेशान होकर ही राजकुमार हीरानी और आमिर खान जैसे लोगों ने हिन्दू लड़कियों का ब्रेनवाश करने के लिए ही पीके फिल्म की ऐसी पटकथा लिखी जिसमें संतों को विलेन और अब्दुल को हीरो प्रमाणित किया जा सके जो कि फिल्म का मुख्य उद्देश्य था और उसमें वे बहुत सीमा तक सफल भी रहे।
परन्तु पीके द्वारा फैलाई गई भ्रांति का निवारण #tks के द्वारा बहुत ही उत्तम ढंग से किया गया है।
सभी समाज सुधारक लोग हिन्दू लड़कियों को जितना जागरूक नहीं कर पाए उससे कहीं ज्यादा अकेली फिल्म पीके ने लव जिहाद को प्रोत्साहित किया।
और अब ऐसे ही एक ओर सभी सनातनी प्रचारक जितना कार्य करेंगे उससे कहीं अधिक एक ओर अकेली फिल्म TKS जागरूक करेगी, क्योंकि लोग आजकल स्क्रीन से ही‌ बहुत कुछ सीखते हैं।
PK द्वारा फैलाए गए लव जिहाद के कीड़े को अपने फिनायल से तडपा- तड़पाकर मारने वाली फिल्म सिद्ध होगी
#thekeralastory

image
Cabrera520 إنشاء مقالة جديدة
2 سنوات - ترجم

Diamondbacks Spring Gameday Thread, #4: vs. Cubs | #xsfv

2 سنوات - ترجم

बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, 'भारत में रहने वाला हर व्यक्ति भारतीय है, हिंदुस्तान में रहने वाला हर व्यक्ति हिंदू है, अगर हम हिंदू हैं तो हिंदुस्तान में हैं. सनातन पर हमला होता है तो हमें बोलना पड़ता है, पाकिस्तान तो समझौतों के कारण ही बना है. सनातनी देश की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है'

image
2 سنوات - ترجم

पार्लियामेंट के नए भवन को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में तकरार बढ़ती जा रही है. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, 'NDA सरकार ने निर्णय लिया है कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी के हाथों से होना चाहिए. PM मोदी के प्रयास से ही ये नया संसद भवन खड़ा हुआ है. विपक्ष को इसपर राजनीति करने की आवश्यकता नहीं थी. लोकतंत्र में ये ठीक नहीं है. विपक्ष के इस निर्णय का हम विरोध करते हैं'

image
2 سنوات - ترجم

महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई फाइनल में पहुंच चुकी है. जबकि फाइनल खेलने वाली दूसरी टीम का फैसला होना बाकी है. दरअसल, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच क्वालीफायर-2 खेला जाएगा. मुंबई और गुजरात मैच की विनर फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने होगी. आईपीएल 2023 सीजन का फाइनल मैच 28 मई को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि फाइनल मैच की टिकट के लिए कितनी मारामारी है. अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम के बाहर क्रिकेट फैंस टिकट के लिए हाथ-पैर मार रहे हैं. साथ ही साफ देखा जा सकता है कि टिकट की भारी डिमांड है. वहीं, टिकट के लिए लोगों की लंबी कतार देखी जा सकती है. आईपीएल फाइनल का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है.

image

image

image

image

image

imageimage