2 años - Traducciones

जब कोई चीज मुफ्त मिल रही हो, तो समझ लेना कि आपको इसकी कोई बड़ी #कीमत चुकानी पड़ेगी।
नोबेल विजेता डेसमंड टुटू ने एक बार कहा था कि ‘जब मिशनरी अफ्रीका आए, तो उनके पास बाईबल थी, और हमारे पास जमीन। उनहोंने कहा 'हम आपके लिए प्रार्थना करने आये हैं।’ हमने आखें बंद कर लीं,,, जब खोलीं तो हमारे हाथ में बाईबल थी, और उनके पास हमारी जमीन।’
इसी तरह जब सोशल नैटवर्क साइट्स आईं, तो उनके पास फेसबुक और व्हाट्सएप थे, और हमारे पास आजादी और निजता थी।
उन्होंनें कहा 'ये मुफ्त है।’ हमने आखें बंद कर लीं, और जब खोलीं तो हमारे पास फेसबुक और व्हाट्सएप थे, और उनके पास हमारी आजादी और निजी जानकारियां।
जब भी कोई चीज मुफ्त होती है, तो उसकी कीमत हमें हमारी आजादी दे कर चुकानी पड़ती है।
“ज्ञान से शब्द समझ आते हैं, और अनुभव से अर्थ”
उजागर सिंह यादव 🙏

image
Danceify India Cambio su foto de perfil
2 años

image

image

image

image

image

image

image
2 años - Traducciones

चंगेज़ ख़ान (Gengish Khan) ने अपने पूरे जीवन में करोड़ों क़तल किए पर जब वो मारने की कगार पर था तो उसने अपने वज़ीर बुलाये और पूछा कि क्या कोई ऐसी जगह है जहाँ जाकर मुझे मेरे किए हुए गुनाहों की माफ़ी मिल सके।
एक वज़ीर ने बोला कि मेरे आका दूर दक्षिण की तरफ़ एक देश है हिंदुस्तान जिसको भारत भी बोलते हैं वहाँ पे दो पार्टियाँ हैं AAP एवं BJP, दोनों में से किसी में भी शामिल होने पे उस देश का मीडिया आपके किए हुए जुल्मों को भी इंसाफ़ साबित कर देंगा और फिर आपको अपने जुल्मों के लिये किसी से माफ़ी माँगनी नहीं पड़ेगी।

image