2 yrs - Translate

सिस्टम के साथ साथ इकोसिस्टम भी बदल रहे हैं। परंतु समय तो जरुर लगेगा। क्या यह वही JNU है!?

आज महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में, JNU की कुलपति शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित ने कहा, अब भी 'वामपंथी' विचारधारा मौजूद है, आप लोग जानते होंगे कि तीस्ता सीतलवाड़ को "जमानत" देने के लिए, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने शनिवार रात को कोर्ट खोल दिया था, क्या ऐसी ही "व्यवस्था" हम लोगों के लिए भी होगी!? राजनीतिक सत्ता में बने रहने के लिए आपके पास नैरेटिव पावर का होना बहुत जरुरत है, और हमें इसकी बहुत जरूरत भी है, जब तक हम सभी के पास 'नैरेटिव पावर' नहीं होगी, तब तक हम एक दिशाहीन जहाज की तरह हैं! मैं बचपन में 'बाल सेविका' थी। मुझे संस्कार RSS से ही मिले हैं। मुझे यह कहने में गर्व है कि मैं RSS से हूँ। मुझे यह कहने में भी गर्व है कि मैं हिन्दू हूँ। यह कहने में, मैं बिल्कुल भी संकोच नहीं करती। इसके बाद उन्होंने 'जय श्रीराम' का नारा लगाते हुए कहा, गर्व से कहती हूँ कि मैं हिन्दू हूँ।

आप लोगों को बता दूं कि, शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित JNU की कुलपति बनने के बाद जब उन्होंने विश्वविद्यालय के परिसर में राष्ट्रीय ध्वज और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर लगाने का फैसला किया तो वामपंथी छात्रों ने, इसका भारी विरोध किया था। वामपंथी छात्रों की विरोध पर उन्होंने कहा था, आप टैक्स देने वालों के पैसे से JNU में फ्री का खाना खा रहे हैं, इसलिए आप लोगों को राष्ट्रीय ध्वज के सामने झुकना पडेगा और मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, उनका किसी पार्टी से कोई संबंध नहीं है। अब एक साल से भी अधिक का समय बीत चुका है। कोई भी विरोध नहीं करता है...

image
2 yrs - Translate

प्रतिवर्ष लोकसभा का एक बहुत बड़ा बजट केवल Bills के प्रिंटआउट निकलवाने और बांटने में निकलता था। कई बार तो बिल फाड़ भी दिये जाते थे।
कान तरस गए थे यह सुनने को:
बिल अब सॉफ्ट कॉपी में ही होगा, पढ़ लो।
आज स्पीकर साहब कह रहे हैं:
बिल अपलोड कर दिया गया है। इसमें पढ़ लीजिए।
नई टेक्नोलॉजी है। You can see the bill
बहुत बढ़िया। शानदार।
साथ में यह भी ओम बिड़ला जी ने बोला:
मेरी स्क्रीन पर दिख रहा है, आपको भी दिखना चाहिये।
ये नया भारत है, डिजिटल भारत है।

image
2 yrs - Translate

कनाडा की एक बड़ी मीडिया हाउस एक के बाद एक 20 ट्वीट करके पूरे विश्व में सनसनी मचा दिया
कनाडा की मीडिया का कहना है कि जस्टिन ट्रूडो का प्लेन खराब नहीं हुआ था जस्टिन जब जा रहे थे तब स्निपर डॉग को प्लेन के पास ड्रग्स की महक आई उसके बाद जस्टिन टुडे को तीन दिनों तक होटल में डिटेन में रखा गया था
वह भारत सरकार की जांच एजेंसियों की कैद में थे उसके बाद उन्हें राष्ट्र अध्यक्ष होने का फायदा देकर रवाना किया गया और विश्व के सामने यह बहाना बनाया गया कि उनका प्लेन खराब हो गया था इसीलिए जस्टिन ट्रूडो भारत से आने के तुरंत बाद इतना तमतमाया हुए हैं
गौरतलब है कि जस्टिन ट्रूडो की पत्नी ने तलाक में यह कहा था कि जस्टिन टुडे को ड्रग्स की आदत है

image
2 yrs - Translate

कनाडा की विदेश मंत्री और कनाडा के प्रधानमंत्री ने संसद में झूठ बोला की कनाडा की भूमि पर एक कनाडाई नागरिक की हत्या हुई है जबकि हरदीप सिंह निज्जर भारतीय नागरिक था भारत में 40 से ज्यादा गुनाहों में वह वांटेड था 1997 में वह कनाडा भाग गया वहां उसने रिफ्यूजी स्टेटस मांगा जिसे कनाडा सरकार ने अस्वीकार कर दिया
फिर ब्रिटिश कोलंबिया की जिस महिला ने उसे स्पॉन्सर किया था उसे बूढी महिला से उसने सिटीजनशिप के लिए शादी की जिसे बाद में कनाडा की कोर्ट ने अस्वीकार कर लिया यानी उसे मरते दम तक कनाडा की नागरिकता कनाडा सरकार ने नहीं दिया था इंटरपोल के द्वारा जारी वारंट में भी उसे भारतीय नागरिक ही बताया गया था

image
2 yrs - Translate

भक्त शिरोमणि मीरा बाई जी ने अपना अन्तिम समय बेट द्वारिका में जिस स्थान पर व्यतीत किया
और जहां से उन्होंने अंतिम यात्रा जो भगवान श्री द्वारिकाधीश के श्री विग्रह में समाहित हो पूर्णत्व को प्राप्त किया।
यहां के वातावरण में आज भी मीरा जी के भजन गुंजायमान है।
लेकिन यहां जीर्णोद्वार की आवश्यकता है__ कुछ भक्तजन मिल कर इसे सही करने का कार्य करें 🙏
मृत्यु स्थान _ रणछोड़ मंदिर, डाकोर द्वारिका, गुजरात
पोस्ट आगे बढ़ाएं __ ताकि किसी ऐसी जगह पंहुच जाए, जहां से उद्धार हो सके। 🙏

image
2 yrs - Translate

भक्त शिरोमणि मीरा बाई जी ने अपना अन्तिम समय बेट द्वारिका में जिस स्थान पर व्यतीत किया
और जहां से उन्होंने अंतिम यात्रा जो भगवान श्री द्वारिकाधीश के श्री विग्रह में समाहित हो पूर्णत्व को प्राप्त किया।
यहां के वातावरण में आज भी मीरा जी के भजन गुंजायमान है।
लेकिन यहां जीर्णोद्वार की आवश्यकता है__ कुछ भक्तजन मिल कर इसे सही करने का कार्य करें 🙏
मृत्यु स्थान _ रणछोड़ मंदिर, डाकोर द्वारिका, गुजरात
पोस्ट आगे बढ़ाएं __ ताकि किसी ऐसी जगह पंहुच जाए, जहां से उद्धार हो सके। 🙏

image
2 yrs - Translate

भक्त शिरोमणि मीरा बाई जी ने अपना अन्तिम समय बेट द्वारिका में जिस स्थान पर व्यतीत किया
और जहां से उन्होंने अंतिम यात्रा जो भगवान श्री द्वारिकाधीश के श्री विग्रह में समाहित हो पूर्णत्व को प्राप्त किया।
यहां के वातावरण में आज भी मीरा जी के भजन गुंजायमान है।
लेकिन यहां जीर्णोद्वार की आवश्यकता है__ कुछ भक्तजन मिल कर इसे सही करने का कार्य करें 🙏
मृत्यु स्थान _ रणछोड़ मंदिर, डाकोर द्वारिका, गुजरात
पोस्ट आगे बढ़ाएं __ ताकि किसी ऐसी जगह पंहुच जाए, जहां से उद्धार हो सके। 🙏

imageimage
2 yrs - Translate

भक्त शिरोमणि मीरा बाई जी ने अपना अन्तिम समय बेट द्वारिका में जिस स्थान पर व्यतीत किया
और जहां से उन्होंने अंतिम यात्रा जो भगवान श्री द्वारिकाधीश के श्री विग्रह में समाहित हो पूर्णत्व को प्राप्त किया।
यहां के वातावरण में आज भी मीरा जी के भजन गुंजायमान है।
लेकिन यहां जीर्णोद्वार की आवश्यकता है__ कुछ भक्तजन मिल कर इसे सही करने का कार्य करें 🙏
मृत्यु स्थान _ रणछोड़ मंदिर, डाकोर द्वारिका, गुजरात
पोस्ट आगे बढ़ाएं __ ताकि किसी ऐसी जगह पंहुच जाए, जहां से उद्धार हो सके। 🙏

image
2 yrs - Translate

भक्त शिरोमणि मीरा बाई जी ने अपना अन्तिम समय बेट द्वारिका में जिस स्थान पर व्यतीत किया
और जहां से उन्होंने अंतिम यात्रा जो भगवान श्री द्वारिकाधीश के श्री विग्रह में समाहित हो पूर्णत्व को प्राप्त किया।
यहां के वातावरण में आज भी मीरा जी के भजन गुंजायमान है।
लेकिन यहां जीर्णोद्वार की आवश्यकता है__ कुछ भक्तजन मिल कर इसे सही करने का कार्य करें 🙏
मृत्यु स्थान _ रणछोड़ मंदिर, डाकोर द्वारिका, गुजरात
पोस्ट आगे बढ़ाएं __ ताकि किसी ऐसी जगह पंहुच जाए, जहां से उद्धार हो सके। 🙏

image
2 yrs - Translate

भक्त शिरोमणि मीरा बाई जी ने अपना अन्तिम समय बेट द्वारिका में जिस स्थान पर व्यतीत किया
और जहां से उन्होंने अंतिम यात्रा जो भगवान श्री द्वारिकाधीश के श्री विग्रह में समाहित हो पूर्णत्व को प्राप्त किया।
यहां के वातावरण में आज भी मीरा जी के भजन गुंजायमान है।
लेकिन यहां जीर्णोद्वार की आवश्यकता है__ कुछ भक्तजन मिल कर इसे सही करने का कार्य करें 🙏
मृत्यु स्थान _ रणछोड़ मंदिर, डाकोर द्वारिका, गुजरात
पोस्ट आगे बढ़ाएं __ ताकि किसी ऐसी जगह पंहुच जाए, जहां से उद्धार हो सके। 🙏

imageimage