'Indian Idol-13' के विजेता बनने की अयोध्या निवासी ऋषि सिंह को हार्दिक बधाई! आपकी अटूट संगीत साधना को समर्पित इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश समेत पूरे संगीत जगत को गर्व है। माँ सरस्वती की कृपा आप पर बनी रहे, आपकी स्वर्णिम सफलताओं का क्रम अनवरत चलता रहे, यही कामना है।
सनातन संस्कृति के ध्वजवाहक, अद्भुत रणनीतिकार, महान सेनानायक, 'हिन्दवी स्वराज' के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! मातृभूमि की रक्षा में समर्पित उनका संपूर्ण जीवन युग-युगांतर तक हमें प्रेरित करता रहेगा।