Keşfedin MesajlarıKeşfet sayfamızdaki büyüleyici içeriği ve farklı bakış açılarını keşfedin. Yeni fikirleri ortaya çıkarın ve anlamlı konuşmalara katılın
"द केरल स्टोरी" गंभीर विषय है.. इसे सामान्य ना लें..!
कुछ समय पहले किसी फिल्मी हस्ती में हिम्मत नहीं थी कि वो कश्मीर का वह सच दिखा सके..जिसके कारण कश्मीर घाटी करीब करीब हिन्दू विहीन हो गयी। उतनी ही हिम्मत की जरुरत थी "'द केरला स्टोरी"' को बनाने में जिसे सुदीप्तो सेन ने बखूबी कर दिखाया..!
फ़िल्म के कुछ संवाद जैसे..
"हमारे मिशन के लिए लड़कियों को करीब लाओ..उन्हें खानदान से ज़ुदा करो..जिस्मानी रिश्ते बनाओ..हो सके तो प्रेग्नेंट कर दो..और जल्द से जल्द अगले मिशन के लिए हैंडओवर करो"..!
ऐसे अनेक संवाद है जो आपको हिलाकर रख देंगे..!
लेकिन पूरी फ़िल्म की सच्चाई एक संवाद में छुपी है..जब एक लड़की दहशत गर्दों से बचकर अपने पिता से माफ़ी मांगते हुए कहती है की "हमारे इन हालातों के जिम्मेदार आप भी है..जिन्होंने बचपन से हमें पाश्चात्य और अन्य बाहरी संस्कार दिए.. कभी भी हमें अपने धर्म के बारे में नहीं सिखाया"..!!
मुझे लगता है इस फ़िल्म को केंद्र और राज्य सरकारों को लड़कियों और महिलाओं के लिए निःशुल्क कर देना चाहिए..! क्योंकि ये कोई सामान्य विषय नहीं है..!
इसके बावजूद अगर कोई लड़की या माता पिता ना समझे तो ये उनकी परेशानी है..!
केरल स्टोरी की पूरी टीम को बधाई
क्योंकि सच कड़वा होता है..!!
#सत्यार्थप्रकाश
#धर्मोरक्षतिरक्षितः
🌹🙏🌹 #ॐ_नमो_लक्ष्मीनारायण 🌹🙏🌹
🌹🙏#ओमनमोभगवतेबासुदेवायनमो??
@everyone
#radheyradhey 🙏🌹
#krishna 🙏🌹