मित्रों कल 30 मई को मोदी सरकार के वर्तमान कार्यकाल के 4 वर्ष पूरे हो गए और आज से पांचवां वर्ष शुरू हो गया। यानी मोदी सरकार के वर्तमान काल का अंतिम वर्ष। आपको याद होगा कि मोदी जी अपने कार्यकाल के पहले चार वर्षों में देश के विकास का करते हैं और पांचवे वर्ष में राजनीति करते हैं। 
तो फिर मित्रो! पिछले कार्यकाल के अंतिम वर्ष में हमने जिस तरह मोदी जी के पक्ष में जोरदार विजय अभियान चलाया था उसी तरह अब फिर शुरू करना है। मैं तो बहुत पहले वादा कर चुका हूं कि अगर ऊपर वाले ने जिंदगी बख्शी तो 2024-29 के लिए मैं फिर मोदी समर्थन अभियान में जुट जाऊंगा। मुझे तो अपना वादा निभाना ही है। 
हालांकि इस समय मोदी जी या बीजेपी के टक्कर में कोई है नहीं लेकिन अपनी सेना चाहे जितनी भी मजबूत हो कभी निश्चिंत नहीं रहना चाहिए। सावधानी हटी, दुर्घटना घटी। विपक्षीगण व मोदी विरोधी शक्तियां मोदी जी के लिए चुनौती खड़ा करने की कोशिश में जुट गई हैं। उनकी उठक  बैठक जारी है। 
तो फिर आज से शुरू हो जाइए -
        
		 
          
        
        
		 
        
        
          
        
        
        
        
        

