यह दुनिया अजीब सी है 
यहां अगर आप फेल हो गए तो लोग आपको रूला रूला कर मारेंगे 
और पास हुए तो आपको जुगाड़ू कह कर उपहास करेंगे 
अगर आप मोटे ह तो खाते पीते घर का कहेंगे, 
और अगर एक्सरसाइज से पतले हुए तो आपको कहेंगे क्या घ्यार है! 
आप तेज दोड़ेंगे तो बोलेंगे फौज कि तयारी करतो लाग, 
जल्दी जल्दी चलेंगे तो बोलेंगे डायबिटीज हूगी लागी ! 
अगर थोड़ा खर्चा करते हुऐ दिखे तो कहेंगे 2 नंबर को धंधों करे  
और कम खर्चा किया तो कहेंगे जुआ में हारगो लाग्यो, 
पत्नी के पक्ष में बोल्या तो सासरा ला को दबेल है 
और विपक्ष में बोल्या तो मां करवावे इया 
खैर यह दुनिया आपको कैसे भी छोड़ेगी नही तो मस्त रहो उनके लिए अपनी सोच मत बदलो अपना बेस्ट दो....
 
		  
         
         
         
         
		  
         
		  
         
         
		  
        