2 ans - Traduire

Sachin Tendulkar
सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं
#sachintendulkar #hbdsachintendulkar #happybirthdaysachintendulkar

image

image
2 ans - Traduire

Varun Dhawan
वरुण धवन को जन्मदिन की शुभकामनाएं
#varundhawan #hbdvarundhawan #happybirthdayvarundhawan

image
2 ans - Traduire

अतीक अहमद के दफ्तर पहुंची पुलिस को मिला खून से सना दुपट्टा और चाकू, जगह-जगह पड़ी थीं छीटें
प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के दफ्तर में खून के धब्बे और चाकू बरामद किया गया। पुलिस की टीम उस दौरान हैरान रह गई जब वह चकिया स्थित अतीक अहमद के दफ्तर पहुंची। वहां जगह-जगह खून के धब्बे और चाकू मिला। मौके से पुलिस ने चाकू को कब्जे में ले लिया है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया कि खून किसका है। वहीं सीढ़ियों और कपड़ों पर खून के धब्बे पाए गए हैं।

सीढ़ियों से लेकर छत तक थे खून के छीटें

आपको बता दें कि अतीक और उसके भाई अशरफ को पुलिस कस्टडी के दौरान तीन शूटर्स ने मौत के घाट उतार दिया था। हालांकि उनके अपराधों को लेकर पुलिस अभी भी पड़ताल में जुटी हुई है। इसी कड़ी में जब प्रयागराज की पुलिस टीम सोमवार को अतीक के दफ्तर पहुंची तो सीढ़ियों से लेकर छत तक खून के छीटें देखने को मिले। वहां पर खून से सना हुआ चाकू भी था। इसी के साथ दुपट्टा भी खून से सना हुआ था। पुलिस यह सब देखकर हैरान रह गई।

पीडीए के एक्शन के बाद वीरान पड़ा हुआ है दफ्तर

ज्ञात हो कि अतीक के चकिया स्थित दफ्तर पर 2017 में पीडीए की ओर से बुलडोजर चलाया गया था। इसके बाद से दफ्तर वीरान पड़ा हुआ है। हालांकि बीते दिनों जब इस दफ्तर में पुलिस टीम ने छापेमारी की थी तो वहां से 72 लाख कैश, 10 असलहे और भारी मात्रा में कारतूस बरामद की गई थी। वहां से पुलिस को कई मोबाइल फोन भी बरामद हुए थे। इसी कड़ी में जब पुलिस टीम सोमवार को फिर से वहां पर पहुंची तो पुलिस को खून के छीटें और चाकू बरामद हुआ। फिलहाल पुलिस इन तमाम चीजों को लेकर पड़ताल में लगी हुई है और मीडिया को जबाव देने से बचती नजर आ रही है। कहा जा रहा है कि जल्द ही पड़ताल के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उनके बारे में जानकारी दी जाएगी।

image

image
2 ans - Traduire

प्रयागराज के होटल के कमरे में फंदे से लटकती मिली डिप्टी सीएमओ की लाश, बेडशीट से लगाई थी फांसी
यागराज: सीएमओ दफ्तर में तैनात डिप्टी सीएमओ सुनील सिंह के द्वारा फांसी लगाकर सुसाइड किए जाने का मामला सामने आया है। उनका शव होटल विट्ठल में फंदे से लटकता हुआ पाया गया। मूलरूप से वाराणसी के निवासी सुनील सिंह की उम्र तकरीबन 46 वर्ष थी। उन्हें सीएमओ दफ्तर में संचारी रोग अभियान का नोडल अधिकारी बनाया गया था।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच जारी

इस घटना के बाद तमाम अधिकारी हैरान है। वहीं छानबीन की जा रही है कि आखिर डिप्टी सीएमओ के द्वारा यह कदम क्यों उठाया गया। शुरुआती पड़ताल में सामने आया है कि वह घरेलू कलह के चलते परेशान थे। डिप्टी सीएमओ का शव होटल विट्ठल के कमरा नंबर 106 में फंदे से लटकता हुआ पाया गया है। मामले को लेकर सिविल लाइंस पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।

घटना के पीछे का कारण जानने में जुटी पुलिस

होटल में डिप्टी सीएमओ का शव मिलने की सूचना मिलने के बाद फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची हुई थी। होटल प्रशासन के द्वारा ही इस घटना को लेकर जानकारी मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने फंदे से शव लटकता देख मामले में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। तत्काल फॉरेसिंक टीम को भी घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। मौके से साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। इसी के साथ परिजन और दफ्तर के लोगों से जानने का प्रयास किया जा रहा है कि इस सुसाइड के पीछे की अहम वजह क्या हो सकती है। वह किन कारणों के चलते होटल में ठहरे हुए थे इसको लेकर भी जांच पड़ताल की जा रही है। मामले में होटल के स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद माना जा रहा है कि जल्द ही पुलिस खुलासा करेगी कि इस घटना के पीछे का कारण क्या है। बताया जा रहा है कि शव बेडशीट से लटका हुआ था।

image
2 ans - Traduire

सुशांत सिंह राजपूत से ऋषि कपूर तक.. जो अब इस दुनिया में नहीं, ट्विटर ने उन्हें भी लौटा रहा ब्लू टिक
#tech | #twitter | #bluetick | #twitterblue | #sushantsinghrajput

image
2 ans - Traduire

Troutdale Dentist

https://www.jpdsmiles.com/

Welcome to Jacobsen Pediatric Dentistry in Oregon City, Oregon.We specialize in kids. From routine checkups and emergency care to fillings and sealants, our goal is to help your child feel safe, relaxed, and comfortable. We want to help make your child’s smile the best it can be.

Shane Williams Changé sa photo de profil
2 ans

image

image