2 yrs - Translate

पूनम ढिल्लों को जन्मदिन की शुभकामनाएं
#poonamdhillon #hbdpoonamdhillon #happybirthdaypoonamdhillon #actress

image

2 yrs - Translate

48 करोड़ के आलीशान घर के बाद माधुरी दीक्षित ने खरीदी लग्जरी स्पोर्ट्स कार, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉक्टर नेने को हाल ही में नई कार से घूमते हुए स्पॉट किया गया। वायरल वीडियो में नेने इस शानदार कार को चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं, वहीं माधुरी उनके पास वाली सीट पर बैठी हुई नजर आ रही हैं। आपको बता दें कपल ने नई लग्जरी स्पोर्ट्स कार खरीदी है, जिसका नाम पोर्शे 911 टर्बो S है।

3.8 करोड़ है कार की कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार की कीमत 3.8 करोड़ रुपए के आस पास बताई जा रही है। कपल ने पोर्श की सबसे तेज कारों में से एक खरीदी है। ये कार 2.6 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इस कार की खूबियों की बात करें तो सिल्वर मैट कलर की इस कार की टॉप स्पीड 330 किलोमीटर प्रति घंटे है। माधुरी के पास इसके अलावा 7 लग्जरी कार पहले से हैं।

माधुरी ने पिछले साल खरीदा था फ्लैट

माधुरी ने पिछले साल ही मुंबई के वर्ली इलाके में एक अपार्टमेंट भी खरीदा था। उनके फ्लैट की कीमत 48 करोड़ रुपए बताई जा रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माधुरी का ये फ्लैट 53वीं फ्लोर पर स्थित है, जिसे उन्होंने 90 हजार प्रति रुपए स्क्वायर के हिसाब से खरीदा था। ऐसे में इसे उस समय की सबसे बड़ी डील बताया जा रहा था। उनके इस घर से समंदर का बेहद खूबसूरत नजारा दिखता है।

1999 में हुई थी माधुरी-डॉ श्रीराम नेने से शादी

माधुरी ने 1984 में फिल्म 'अबोध' में काम कर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। लेकिन उन्हें असली सफलता 1988 में आई फिल्म 'तेजाब' से मिली, जिसमें एक्टर अनिल कपूर लीड रोल में थे। बाद में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। माधुरी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 7 अक्टूबर 1999 को डॉ श्रीराम नेने से शादी की थी। दोनों के दो बेटे अरिन और रायन हैं।
#bollywood | #madhuridixit | #cinema | #celebs

image
2 yrs - Translate

राजस्थान में कोरियन लड़की से अश्लील हरकत: अपनी इज्जत बचाने के लिए गलियों में दौड़ी, पैंट तक खोल दी

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर शहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक कोरियन युवती हेल्प मी हेल्प मी कहते हुए जोधपुर की गलियों में दौड़ती हुई नजर आ रही है। पुलिस ने इस वीडियो के वायरल होने के बाद मामले में एक आरोपी को अश्लील हरकत करने के मामले में गिरफ्तार भी किया है। हालांकि वह आरोपी मंदबुद्धि है। ऐसे में उसेशांति भंग में गिरफ्तार करके छोड़ दिया गया है। लेकिन उसने जो हरकत की कोरियन युवती उससे बुरी तरह से डर गई थी।

विदेशी लड़की को है वीडियो बनाने का शौक

दरअसल कोरियन लड़की राजस्थान के कई जिलों में घूमकर जोधपुर पहुंची थी। ऐसे में उसने जोधपुर शहर में पचेटिया हिल पर जाने की सोची। यूट्यूबर पर होने के कारण कोरियन युवती को वीडियो बनाने का काफी शौक था। ऐसे में युवती ने जोधपुर में भी अपना एक वीडियो बनाया।

पीछे दौड़ते हुए किए गंदे इशारे

जैसे ही कोरियन युवती पचेतिया हिल पर पहुंची तो वहां एक दीपक जलाने नाम का लड़का उसका पीछा करने लगा। जिसने काफी बार उसकी तरफ गंदे इशारे भी किए। हालांकि युवती का कैमरा चालू था जैसे-जैसे युवती आगे बढ़ रही थी वह युवक भी उसके पीछे-पीछे आ रहा था। दीपक ने जैसे ही युवती के सामने पेंट खुली तो यह घटना भी उसी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। इसके बाद कोरिअर युवती सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आई।

पकड़या तो बोला-मैं तो पागल हूं

जैसे-जैसे अपना पीछा छुटाकर युवती रुकी। जिसने सोशल मीडिया पर वह वीडियो पोस्ट कर कर कहा कि इस लड़के ने मेरा पीछा किया। इस सुंदर शहर में मुझे इस घटना के बाद बहुत अजीब लग रहा है। युवती ने इस वीडियो में जोधपुर पुलिस को भी टैग कर दिया। जिसके बाद सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ भी लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी मंदबुद्धि है उसे नहीं पता कि वह क्या कर रहा है।
#jodhpur | #rajasthan | #rajasthanpolice

image
2 yrs - Translate

॥सब सुख लहै तुम्हारी सरना,
तुम रक्षक काहू को डरना....॥
#जय_हो पनकी वाले बाबा की….

image

image
2 yrs - Translate

सूरत के चार छात्रों ने एक ऐसा रोबोट बनाया है जो इंसानों की तरह रिक्शा खींचता है। 30 हजार रुपये खर्च कर 25 दिन काम करने के बाद उन्होंने इस प्रोजेक्ट को आकार दिया।
बैटरी से चलने वाला यह रोबोट रिक्शा की तरह काम करता है। सूरत के चार छात्रों ने एक ऐसा रोबोट बनाया है जो इंसानों की तरह रिक्शा खींचता है।
30 हजार रुपये खर्च कर 25 दिन काम करने के बाद उन्होंने इस प्रोजेक्ट को आकार दिया।
#surat #gujarat #robot #autorickshaw #project #trending #hindinews #lalluramnews

image

image
2 yrs - Translate

लिए काफी फेमस हैं।तेमजेन ने अपने ट्विटर पेज पर फोटो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, 'देखो मैं वीआईपी नहीं हूं, मैं बस ऑडियंस से पहले आ जाता हूं। अक्षय कुमार से प्रेरित।'
#temjenimnaalog #akshaykumar #nagaland @akshaykumar @alongimna

image