Keşfedin MesajlarıKeşfet sayfamızdaki büyüleyici içeriği ve farklı bakış açılarını keşfedin. Yeni fikirleri ortaya çıkarın ve anlamlı konuşmalara katılın
भारतीय अल्ट्रारनर सूफिया सूफी खान ने एक और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। 200 किमी दक्षिण से उत्तर 'फास्टेस्ट रन अक्रॉस कतर' (कतर में सबसे तेज दौड)' अल्ट्रामैराथन रन को 30 घंटे और 34 मिनट में सफलतापूर्वक पूरा किया।
गोदी मीडिया नहीं दिखायेगा तो हम दिखाएंगे। जितना हो सकेगा आवाज़ उठाएंगे
आज ही आपका अपना यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब कर लो दोस्तों
पिता लगाते थे समोसे की दुकान, बेटा बना चर्चित टैक्स लिटिगेशन एक्सपर्ट ♥️
जी हाँ हम बात कर रहे सीतामढ़ी के युवा दीपक शर्मा जी का जिन्होंने मात्र 27 वर्ष की आयु में टैक्सेशन के क्षेत्र में एक एंटरप्रेन्योर के रूप में खुद को स्थापित नाम दिया है । कई वर्षोँ के अनुभव उपरांत दीपक शर्मा सीतामढ़ी में ही ''कलकुटैक्स" नाम की खुद की फर्म की स्थापना किये । आज दीपक शर्मा टैक्स लिटिगेशन एक्सपर्ट के रूप में सीतामढी सहित उत्तर बिहार में एक जाना पहचाना नाम है ।
सीतामढ़ी शहर के कोट बाजार निवासी प्रमोद शर्मा के सुपुत्र दीपक शर्मा की आरंभिक पढाई लिखाई रामकृष्ण मिशन स्कूल और सेंट्रल स्कूल से हुई । पटना यूनिवर्सिटी से बैचलर की पढाई किये । दीपक जी एमबीए,एलएलबी और मास्टर इन फिनांस डिग्री होल्डर भी हैं । फिनांस और टेक्सेशन में उनके पास कुल 22 डिप्लोमा, डिग्री और सर्टिफिकेशन्स है ।
दीपक के पिता जी महावीर स्थान,हनुमान मंदिर के पास समोसा की दुकान करते थे । चौदह बर्षों तक पिता जी ने समोसा बेचे । पुत्र को सीतामढ़ी से बाहर मेट्रो सिटी से शिक्षा दिलाया । और आज पुत्र सीतामढ़ी में टैक्स लिटिगेशन एक्सपर्ट के रूप में खुद की अपनी पहचान बनाई है ।
पिछले 8 वर्षों से दीपक शर्मा सीतामढ़ी में टैक्स लिटिगेशन एक्सपर्ट के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं । इन वर्षों में टैक्स सम्बंधित 120 से ज्यादा केस वे सुलझाए हैं । वर्तमान में 1000 से ज्यादा क्लाइंट के साथ काम कर रहे हैं । मिर्चाइपट्टी स्थित सीतामढ़ी के कलकुटैक्स ऑफिस में आज एक दर्जन लोग काम कर रहे हैं ।
सीतामढ़ी के अलावे कलकुटैक्स कम्पनी की गोपालगंज में भी एक शाखा है । आपको जानकर खुशी होगी इस कम्पनी की एक शाखा बिहार से बाहर छतीसगढ़ के रायपुर में भी है । शीघ्र ही शिवहर और बिहार के अन्य जिले में इसकी ब्रांच ऑफिस खुलनेवाली है । सुखद आश्चर्य की रायपुर सहित सभी कार्यालय के हेड ऑफिस सीतामढ़ी ही है ।
जब भी बजट आता है या इनकम टैक्स रिलेटेड कोई सूचना जारी हो दीपक शर्मा के विचार टैक्स एक्सपर्ट के रूप में पेपर पत्रिका में छपती रही है । डेली हंट ने दीपक शर्मा की सराहना करते हुए एक विशेष आर्टिकल लिखा जिसका टाइटल था ''एक युवा एंटरप्रेन्योर के रूप में टेक्सेशन क्षेत्र में अपने उम्र से अधिक हासिल किया दीपक शर्मा'' । आज बिहार राज्य और देश के कई प्रसिद्ध टैक्स लिटिगेशन फर्म या टैक्स लिटिगेशन वकील दीपक शर्मा की चर्चा अगर करते हैं तो यह निश्चित ही काबिल-ए-तारीफ है । सीतामढ़ी के लिए गौरव की बात । सीतामढ़ी में ही कलकुटैक्स फर्म नाम से टैक्स लिटिगेशन के रूप में अपनी सेवा दे रहे और जिले का मान सम्मान बढ़ा रहे दीपक शर्मा को खूब बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐
एक खास बात है दीपक शर्मा बहुत शुरुआत से सीतामढी पेज से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं । जल्द ही इनके साथ एक विशेष लाईव इंटरव्यू सीतामढ़ी पेज पर प्रसारित किया जाएगा ।