Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
हर हर महादेव
आप सभी सनातनी हिन्दू भाइयों को होली की हार्दिक बधाई आप सभी के मन और जीवन से हिरण्यकश्यप जैसे विकारो का अंत हो जाए और प्रहलाद जैसे सत्य की स्थापना हो आप के जीवन मे सभी प्रकार कि खुशिया आए ।
और आज ही हम्म प्रण भी ले संघ परिवार मे होली से पहले कम से कम 5 सदस्यों को संघ परिवार मे जोडेंगे और खुद के साथ साथ संघ परिवार को भी मजबूत करेंगे।
महादेव का नाम लेकर बस जुट जाइये एक नेक काम के लिए।
हर हर महादेव 🚩🚩
ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और अखंड राष्ट्रीय सनातन संघ से जुड़ने के लिए क्लिक करें 👇👇
https://kutumbapp.page.link/P5....B2dJ9UjCJv6FKK6?ref=
हर हर महादेव 🚩🚩
सूर्य संवेदना पुष्पे, दीप्ति कारुण्यगंधने।
लब्ध्वा शुभं होलिकापर्वेऽस्मिन कुर्यात्सर्वस्य मंगलम्।।
भावार्थः – जिस तरह सूर्य प्रकाश देता है, संवेदना करुणा
को जन्म देती है, पुष्प सदैव महकता रहता है,
उसी तरह आने वाला यह होली का पर्व आपके लिए हर दिन,
हर पल के लिए मंगलमय हो।
आईये हम सब सनातनी आज के अवसर पर आपसी द्वेष , ईर्ष्या, घृणा, वैमनस्य, कटुता, भेदभाव भुलाकर सप्तरंगों में सरोबोर होकर समरस, स्वस्थ, सुन्दर, संस्कारित, स्वाबलम्बी एवं स्वाभिमान से युक्त समाज निर्माण के लिये संकल्प लें ।
होली की हार्दिक शुभकामनायें!
ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और अखंड राष्ट्रीय सनातन संघ से जुड़ने के लिए क्लिक करें 👇👇
https://kutumbapp.page.link/py....11k3BSXKrsg7qv8?ref=
#bjpindia #hindumahasabha
🚩🚩जय श्री राम 🚩🚩सभी भाइयों को आप सब को अवगत कराना चाहते हैं कि हम [ARSS] अखंड राष्ट्रीय सनातन संघ,
हिंदुत्व को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है वह प्रत्येक हिंदुत्व वादी भाइयों एवं बहनों की आवश्यकता पर मदद करने का पूरा प्रयास कर रही है जिससे धर्म मजबूत हो सके और हिंदुत्व का झंडा समस्त भारत में लहरा सके,
जातिवाद को कम करते हुए हमें सभी हिंदुओं को एक करना है प्रत्येक हिंदुओं को जगाना है और संगठित करना है इसी कार्य के साथ हम प्रत्येक प्रदेश में जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं अगर आप भी हमें सहयोग करना चाहते हैं वह मजबूत करना चाहते हैं,
तो संघ परिवार से जोड़ने का कष्ट करें, एवं हमसे जुड़ कर हमारी एवं अपनी शक्तियों को बढ़ाएं, जिससे भविष्य में हमें कैसा संघ बनकर के सामने आए जो हिंदुत्व के लिए सदैव समर्पित भाव से खड़ा रहे,
हमने कुछ प्रमुख उद्देश्यों के साथ कार्य प्रारंभ भी किया है
आशा करते हैं आप अपने सुझाव के साथ हमारे संघ परिवार का हिस्सा बनेंगे,
संघ परिवार का हिस्सा बनने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके एप्लीकेशन डाउनलोड कर उसमें अपनी आईडी बनाएं
सभी हिंदुत्ववादी भाइयों एवं विराना बहनों का स्वागत है।
ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और अखंड राष्ट्रीय सनातन संघ से जुड़ने के लिए क्लिक करें 👇👇
https://kutumbapp.page.link/K6....tg7yhndSKe62wc7?ref=