image

image

image

image
3 anni - Tradurre

तमिलनाडु सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने दिया झटका, नहीं रुकेगा RSS का मार्च, कहा- स्वस्थ लोकतंत्र में विरोध प्रदर्शन जरूरी
#rss | #tamilnadu | #supremecourt

image
3 anni - Tradurre

डॉग को लगी शराब की ऐसी लत कि बिना पैग मारे सोता नहीं था, मालिक की मौत के बाद हुआ बुरा हाल, अब नशा छुड़ाने के लिए हो रहा इलाज
#dog | #alcoholic | #addiction

image
3 anni - Tradurre

बंगाली मार्केट मस्जिद पर चला बुलडोजर, मिनटों में मलबे में बदला अवैध निर्माण
#delhi | #bangalimarket | #mosque | #bulldozer

image
3 anni - Tradurre

जमाई की ठेकेदारी जमाने प्यून के साथ मिलकर इस लेडी IAS ने स्मार्ट तरीके से उड़ा डाले 105 करोड़, अब दिल बैठा जा रहा है
गुवाहाटी(Guwahati). असम में कथित तौर पर सरकारी खजाने से 105 करोड़ रुपए की हेराफेरी की आरोपी निलंबित IAS सेवाली देवी शर्मा(suspended IAS officer Sewali Devi Sharma) की गिरफ्तारी के प्रबल योग बन रहे हैं। इस मामले में मुख्यमंत्री के स्पेशल विजिलेंस सेल पूछताछ कर रही है। रिपोर्टों के अनुसार, निलंबित IAS पर अपने ठेकेदार दामाद अजीत पाल सिंह के साथ बिना कोई वर्क ऑर्डर दिखाए 105 करोड़ रुपये का गबन करने का इल्जाम है।

निलंबित IAS सेवाली देवी ने गबन करने फेक इंस्टीट्यूट खोला था

आरोप है कि सेवाली देवी ने कथित तौर पर सरकारी खजाने से पैसे निकालने के लिए एक फेक इंस्टीट्यूशन खोला और कथित तौर पर 13 करोड़ रुपये के बजट से एक स्मार्ट क्लास का निर्माण कराया, जो बेसिक रिक्वायरमेंट को पूरा करने में भी विफल रही। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो असम के एजूकेशन मिनिस्टर रानोज पेगू कहते हैं कि, "यह एक ऐसा मामला है जिसकी वर्तमान में सीएम सतर्कता सेल द्वारा जांच की जा रही है और टीम वर्तमान में तथ्यात्मक सबूतों का पता लगाने के लिए आगे बढ़ रही है।"

सेवाली देवी शर्मा ने ऐसे किया घोटाला

स्टेट काउंसिल आफ एजूकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT) के एग्जिक्यूटिव और डायरेक्टर के रूप में 2017- 2020 के अपने कार्यकाल के दौरान सेवली देवी ने असम सरकार की सहमति के बिना पांच बैंक अकाउंट खुलवाए थे। जांच अधिकारी अब कई एडिशनल एजुकेशन आफिसर्स और कर्मियों से भी पूछताछ कर रहे हैं, जिनमें चार अधिकारियों का भी निलंबित किया गया है। इनमें एनएल सोनोवाल, जयचंद्र लश्कर, रामिजुद्दीन अहमद और फोर्थ क्लास एम्पलाय रुबुल अली कथित रूप से 100 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले में शामिल हैं।

चीफ मिनिस्टर स्पेशल विजिलेंस सेल इस घोटाले को बहुत गंभीरता से ले रहा है और सच्चाई का पता लगाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। ऐसे में गबन में शामिल किसी भी अधिकारी-कर्मचारी के बचने के आसार नहीं है।

#sewalidevi | #assam | #guwahati

image
3 anni - Tradurre

पिता लालू यादव के चलते बढ़ती जा रही बेटे तेजस्वी की परेशानी, ED के अधिकारी पूछ रहे मुश्किल सवाल
नई दिल्ली। राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर रेल मंत्री रहने के दौरान जमीन लेकर नौकरी देने (Land For Jobs Case) का मामला चल रहा है। इस मामले में उनके सबसे छोटे बेटे तेजस्वी यादव की परेशानी बढ़ती जा रही है। मंगलवार को वह ईडी (Enforcement Directorate) के सामने पेश हुए। ईडी के अधिकारी उनसे मुश्किल सवाल पूछ रहे हैं।

आरोप है कि नौकरी देने के बदले जो जमीनें ली गईं उनमें से बहुत सी तेजस्वी यादव के नाम हैं। उस वक्त तेजस्वी नाबालिग थे। इस मामले में सीबीआई जांच कर रही है। ईडी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है।

पिछले महीने CBI ने की थी पूछताछ
तेजस्वी को ईडी ने नोटिस भेजकर 11 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा था। इसपर तेजस्वी ने कहा था कि वह डरने वाले नहीं हैं और जांच में सहयोग कर रहे हैं। मंगलवार सुबह करीब 10:45 बजे तेजस्वी दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय पहुंचे। पिछले महीने इसी मामले में सीबीआई ने तेजस्वी यादव से पूछताछ की थी।

25 मार्च को ईडी ने की थी मीसा भारती से पूछताछ
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने सीबीआई की FIR के आधार पर PMLA (Prevention of Money Laundering Act) की आपराधिक धाराओं के तहत अलग केस दर्ज किया गया है। इसी केस के संबंध में मंगलवार को तेजस्वी का बयान दर्ज कराया गया। 25 मार्च को तेजस्वी यादव इस मामले में सीबीआई के सामने पेश हुए थे और उनकी सांसद बहन मीसा भारती से ईडी ने पूछताछ की थी।

image
3 anni - Tradurre

लव मैरिज करने के बाद पत्नी को मुंबई से लाया उत्तराखंड, फिर दे दी दर्दनाक मौत, जानें वारदात की झकझोरने वाली कहानी
रिलेशनशिप डेस्क.27 जनवरी को उत्तराखंड के टकनपुर के गांव बिचई में रेलवे पटरी पर एक महिला की लाश मिली। जिसके बाद पुलिस उसी शिनाख्त में जुट गई और अब जाकर महिला की हत्या का पूरा सच सामने आया है। हत्या किसने और क्यों कि ये जानकर अंदर से हिल जाएंगे। मुंबई में रहने वाला एक शख्स उत्तराखंड में आकर पत्नी को मौत के घाट उतारेगा कोई सोच भी नहीं सकता है। चलिए वारदात की पूरी कहानी सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं।

लव मैरेज के बाद पत्नी के चरित्र पर हुआ शक

रिजवान नाम के शख्स ने यूपी बरेली जिले की भोजीपुरा की रहने वाली मुस्कान से साल 2020 में लव मैरिज की थी। उसके घरवालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था इसलिए रिजवान मुस्कान को लेकर यूपी से निकल गया। कभी वो बिहार तो कभी पंजाब तो कभी मुंबई में किराए के कमरे में उसके साथ रहा। मुंबई में रहने के दौरान रिजवान को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक हुआ। उसे लगा कि मुस्कान का अवैध संबंध किसी दूसरे पुरुष के साथ है। इसके बाद वो अंदर से गुस्से से भर गया और अपनी पत्नी को मारने की योजना बना डाला।

उत्तराखंड में पत्नी को लाकर मारने की प्लानिंग की

पुलिस की गिरफ्त में आए रिजवान ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि पहले वो अपनी पत्नी को हाजी अली दरगाह ले जाकर मुस्कान को समुद्र में धक्का देने की योजना बनाई थी। लेकिन वहां काफी लोग होने की वजह से उसे मार नहीं पाया। वो उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के जौलजीबी में वेल्डिंग का काम करता था। इसलिए उसे उस एरिया के बारे में तमाम जानकारी हो गई थी। इसके बाद रिजवान ने मुस्कान को उत्तराखंड में लाकर मारने की योजना बनाई।

सूनसान जगह पर गला दबाकर कर दी हत्या

मुस्कान को घुमाने के बहाने 26 जनवरी को टनकपुर लाया। रात में होटल में रुकने के बाद 27 जनवरी को रेलवे स्टेशन के पास चाय पी। इसके बाद पत्नी को लेकर वो पटरी पर पैदल चलाते हुए बिचई लाया और कलमठ में ले जाकर उसके दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी। लाश को वहीं छोड़कर गायब हो गया।

ऐसे खुला राज

28 जनवरी को किसी ने शव को वहां देखा और पुलिस को सूचना दी। शव की शिनाख्त के लिए कई टीम गठित हुई। कोई सुराग मिल नहीं रहा था। 4 अप्रैल को बरेली जिले की भोजीपुरा पुलिस के पास एक विवाहिता के गायब होने की सूचना दर्ज कराई गई। जिसके बाद जब तफ्तीश की गई तो चंपावत में मामला पहुंचा। पता चला कि शव मुस्कान का ही था। इसके बाद मृतिका के परिजन से पूछताछ की गई। इसके बाद पुलिस रिजवान तक पहुंच गई। कड़ाई से पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। लव मैरेज का इतना खतरनाक अंजाम वाकई हिलाकर रख देने वाला है।

image