3 anni - Tradurre

नये दौर ने बंजारों का इकतारा छीन लिया,
रोज़ी-रोटी ज़िंदगी का गुज़ारा छीन लिया।
क़ुल्फ़ियाँ चुपके से घर को भेजने वालों ने-
रेहड़ियों की घंटियों का हुंकारा छीन लिया।
ये बनाकर के लाओ,तुम वो बन के आओ-
पाठशालाओं ने बचपन सारा छीन लिया।
वो फ़ेरी वाला आख़िर बेचे भी तो क्या बेचे-
पबजी खेल ने उसका ग़ुब्बारा छीन लिया।
पर्दे पर ढाई घंटे की चाँदी सी चमक ने-
गरीब बहरूपियों का सितारा छीन लिया।
कहने लगे हैं आजकल बच्चे पोपकोर्न उसे-
भुट्टे वालों से वक़्त ने अंगारा छीन लिया।
छीन ली एक सभ्यता,एक दौर,एक ख़ुशी-
बाज़ारवाद ने वो दौर दुलारा छीन लिया।

image

image
Apollo Screeding Cambiato suo profilo baiar
3 anni

image
Apollo Screeding Cambiato sua immagine del profilo
3 anni

image
3 anni - Tradurre

#thekeralastory देखने बाद पता चला बेटियों को अब्दुल और अफ़रोज़ से ही नहीं
सलमा और शबाना से भी दूर रखना है।😡😡

image
3 anni - Tradurre

जय माई महाराज की

image

image
3 anni - Tradurre

ज्ञानवापी मंदिर केस में हिंदू पक्ष में हाई कोर्ट का बड़ा फैसला।।

ASI को शिवलिंग की उम्र पता करने के लिए कार्बन डेटिंग की इजाजत दी।।

ये हुई ना कोई खबर।। सनातनी एडवोकेट विष्णु जैन और उनकी टीम की ये एक बड़ी जीत है।।

आगे का रास्ता स्वयं महाशिव ही दिखाएंगे।। आज सही में बहोत खुशी का दिन है।। अब मेरा विश्वास और दृढ़ हो गया है की हमारी पीढ़ी ही ज्ञानवापी और मथुरा को अपना गौरव प्राप्त करते देखेगी।।

image

image

image