Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
जब सावरकर 60 रूपए पेंशन लेते थे, उस समय मोती लाल नेहरु 30 हज़ार रूपए सलाना टैक्स भरते थे। जवाहर लाल नेहरु ने आजादी के बाद "भारत निर्माण" में अपनी 98 फ़ीसदी निजी सम्पत्ति यानी 196 करोड़ रूपए देश को समर्पित कर दिया था।
इंदिरा जी ने आनंद भवन सहित बची - खुची सभी पुश्तैनी संपत्तियों को भी 16 नवंबर 1969 को राष्ट्र को समर्पित कर दिया था।
संपत्ति छोड़िये इस परिवार की कई पीढ़ियों ने अपना जीवन ही राष्टृ को समर्पित कर दिया l आज इसी परिवार के वारिश को भ्रष्टाचार के खिलाफ़ आवाज़ उठाने पर संसद से बाहर कर, बेघर किया जा रहा है और कुछ नीच लोग जश्न मना रहे हैं l आप जितनी ताकत और तिकड़म लगा लीजिए इस शख्श की रगों मे बह रहा लहु न तो इसे झुकने देगा और न ही डरने देगा l
🇮🇳🇮🇳🇮🇳
राष्ट्रीय जनता दल बिस्फी प्रखंड अध्यक्ष श्री जय जयराम यादव जी के धर्मपत्नी श्रीमती चंदर देवी उम्र 70 साल का आज सुबह 3 बजे निधन हो गया है। वो अपने पिछे दो पुत्र एवं पुत्री सहित भरे पूरे परिवार को छोड़ गए हैं.आज 11 बजे उनका अंतिम संस्कार बिस्फी प्रखंड के तेघरा गांव में किया गया । जिसमे राज्यसभा सांसद डॉ. फैयाज अहमद, माकपा के जिला सचिव मनोज यादव,राजद जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय,राजद नेता पूर्व जिला परिषद सदस्य अजीतनाथ यादव,विजय चंद्र घोष,मुखिया सुधीर यादव, उदगार यादव,बबलू झा,सूर्यनारायण यादव,पंचायत समिति मो.कामिल,अरुण यादव, जाप प्रखंड अध्यक्ष बेचन यादव,फकीरा साहू,हरी साहू,श्यामलाल यादव, सूर्यनारायणं यादव महेंद्रा एजेंसी, डॉ.असलम, मो हनान,विजय वियोगी,उमेश यादव, पैक्स अध्यक्ष ललित यादव,फुलबाबू यादव, विशुनदेव यादव,शिक्षक गंगा प्रसाद यादव,पूर्व मुखिया टेकन यादव,सहित महागठबंधन के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।सभी लोगो ने श्रीमती चंदर देवी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया। और ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान करें।