3 Jahre - übersetzen

यह उनका आशियाना है जो ज़लज़ला आने से पहले तुर्की और सीरिया की आलीशान इमारतों में रह रहे थे। किर्गिज़स्तान ने 80 ख़ेमे तुर्की को भेजा है जिसे एक फ़ुटबॉल ग्राउंड में लगाया जाएगा। ताकि ज़लज़ले से मुतअस्सिर लोग इसमें पनाह ले सकें।
क़ुदरत के कहर ने पलभर में लाखों लोगों को बेघर कर दिया। उनसे अपनों को छीन लिया। तुर्की और सीरिया में आए ज़लज़ले से अबतक तीस हज़ार से ज़्यादह अम्वात हो चुकी है। अल्लाह हमारे भाई/बहनों की हिफ़ाज़त फ़रमाए।

image
3 Jahre - übersetzen

यह उनका आशियाना है जो ज़लज़ला आने से पहले तुर्की और सीरिया की आलीशान इमारतों में रह रहे थे। किर्गिज़स्तान ने 80 ख़ेमे तुर्की को भेजा है जिसे एक फ़ुटबॉल ग्राउंड में लगाया जाएगा। ताकि ज़लज़ले से मुतअस्सिर लोग इसमें पनाह ले सकें।
क़ुदरत के कहर ने पलभर में लाखों लोगों को बेघर कर दिया। उनसे अपनों को छीन लिया। तुर्की और सीरिया में आए ज़लज़ले से अबतक तीस हज़ार से ज़्यादह अम्वात हो चुकी है। अल्लाह हमारे भाई/बहनों की हिफ़ाज़त फ़रमाए।

image
image
image
image

image

image

image

image

image

image

image

image