Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
Your Key To Success: CERTIFIED CYBERSECURITY TECHNICIAN(C|CT) | #certified Cybersecurity Technician(C|CT)
राखी सावंत की पर्सनल लाइफ एक बार फिर सड़कों पर आ गई है। उन्होंने मीडिया के सामने आदिल खान दुर्रानी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। राखी ने रोते हुए बताया कि अब उनकी मां नहीं रहीं इसलिए कुछ भी खोने का डर नहीं। वह आदिल का पर्दाफाश करना चाहती हैं। राखी ने कहा, आदिल फेमस होने के लिए उन्हें सीढ़ी की तरह इस्तेमाल कर रहा था। उसका किसी और लड़की से अफेयर है और वह गंदे सबूतों के साथ आदिल को ब्लैकमेल कर रही है। राखी ने यह भी कहा कि आदिल उनसे कहता है कि घर की बात घर पर रखो लेकिन वह श्रद्धा की तरह फ्रिज में नहीं जाना चाहतीं।