Entdecken BeiträgeEntdecken Sie fesselnde Inhalte und vielfältige Perspektiven auf unserer Discover-Seite. Entdecken Sie neue Ideen und führen Sie bedeutungsvolle Gespräche
#अखंड_हिन्दू_चाय_वाला
बजरंग दल दिल्ली के कार्यकर्त्ता ने लक्ष्मी नगर में.. अखंड हिन्दू चाय वाला के नाम से चाय की नई दुकान खोली..
पहले दिन 600 से भी ज्यादा कप चाय लोगों को मुफ्त में पिलाई..
‼️जय श्रीराम ‼️🙏🙏
Retiro de Sanación Mágica Tulum Mexico
https://daliaomana.com/healing-retreat/
Alcanza tu Equilibrio Emocional, Mental, Intelectual y Espiritual. Reconecta tu Alma.
अफ़्रीका के आख़री कोने पर मौजूद Morocco के रहने वाले बीसवीं सदी का सबसे अज़ीम गोरिल्ला कमांडर मुहम्मद इब्न अब्द अल करीम अल ख़त्ताबी जिनसे Ho Chi Minh, Mao Zedong और Che Guevara जैसे लोग प्रेरणा लेते थे। जिनके डर से 1921 में एक जंग में स्पेन के कमांडर Manuel Fernández Silvestre ने मैदान ए जंग में ख़ौफ़ के मारे ख़ुदकशी कर ली थी। इसके बाद स्पेन का साथ देने फ़्रांस आ गया। अब्द अल करीम को मुल्क बदर कर दिया गया। पर उनका संघर्ष जारी रहा। वो दुनिया भर के इंक़लाबी रहनुमा से मिलते रहे। जिसमें कई भारतीय भी थे। इसमें इक़बाल शैदाई का नाम सबसे अहम है जिन्होंने सरदार अजीत सिंह के साथ मिल कर 1941 में आज़ाद हिंद बटालियन, हिमालया रेडीओ, और आज़ाद हिंद सरकार इटली के सिसली में क़ायम की थी।
- Md Umar Ashraf
#latepost
Himesh Reshammiya Ji Snapped With Singer Priyanka Barve During #mughaleazamthemusical Theatre Play Time At Jamshed Bhabha Theatre, NCPA Mumbai On 21st November ❤
यह औरैया जिला के क्रांतिकारी भरेह रियासत के राजा #रूप_सिंह_सेंगर की तस्वीर हैं। जिन्होंने 1857 की क्रांति में ब्रिटिश हुकूमत के विरुद्ध बगावत की व भरेह किला में महारानी लक्ष्मीबाई को संरक्षण प्रदान किया एवं मातृभूमि की रक्षा के लिए अंग्रेजो के विरुद्ध वीरता से लड़ते हुए अपने प्राणों का बलिदान करके हमेशा के लिए अमर हो गए।। उसके बाद इनके पुत्र निरंजन सिंह जूदेव ने भी अंग्रेजो के विरुद्ध इनकी बगावत का अभियान आगे बढ़ाया।।
विद्रोही प्रवति के कारण अंग्रेजो ने कई जगह सेंगर राजपूतों के गांव के गांव जलाकर निर्दोष लोगो की हत्याएं कर दी। इसमें रजकुरा गांव का उल्लेख ब्रिटिश दस्ताबेजो भी है।।