3 yrs - Translate

HYDRO MASS (2.72 KG)
https://www.amazon.in/dp/B0BQNBBDXK
It provides sustained released of energy that aids muscle building and enhances protein synthesis for greater gain in Muscle Mass.

image

ਜੈ ਸ੍ਰੀ ਰਾਮ
ਅੱਜ ਸਾਡੇ ਵੱਡੇ ਵੀਰ ਹਿੰਦੂਤਵ ਸ਼ਾਨ ਸਾਡੇ ਮੋਢੇ ਨਾਲ ਮੋਢਾ ਲਾਕੇ ਚੰਗੇ ਮਾੜੇ ਟਾਈਮ ਚ ਖੜਨ ਵਾਲੇ Ashish Bonny ਜੀ ਨੂੰ ਜਨਮਦਿਨ ਦੀ ਲੱਖ ਲੱਖ ਵਧਾਈ ਹੋ। ਪਰਮਾਤਮਾ ਚੜਦੀਕਲਾ ਚ ਰਖੇ ਵੀਰ ਜੀ ਨੂੰ🙏।

image

अतः सर्दी से डर गया रा'उल जम्मू पहुंचते पहन ली जैकेट 😊

इस तस्वीर को गौर से देखिये
यह फोटो आज से चार माह पुरानी है जब बागेश्वर महाराज बुन्देलखण्ड पन्ना जिले के 90 प्रतिशत आदिवासी वनवासी इलाके कलदा पहाड़ पर श्रीराम कथा करने गए थे।
यह वो इलाका है जिसे धर्मान्तरण कराने वाली मिशनरियों और सनातन विरोधी अन्य संस्थाओं ने अपना चरागाह बनाकर रखा है। महराज ने यहां खुद टेंट पंडाल लगाया आदिवासियों को मंच पर बुलाकर उनसे आरती कराई,अनेक लोगों की सनातन में धर्म बापसी कराई।
बस उसी दिन से जमीन पर बैठा यह 27 साल का लड़का देश की अनेक संस्थओं का दुश्मन बन गया।
इसके बाद दमोह में ईसाई बन चुके 300 परिवारों की घर बापीसी कराई तो इन विधर्मियो के सीने में आग लग गई।
यह तो होना ही था
लेकिन अब यह लड़ाई सिर्फ बागेश्वर महाराज जी की नही है।यह हर हिंदू की लड़ाई है।
मुझे नही पता बागेश्वर महाराज चमत्कार करते हैं या नहीं लेकिन मुझे पता है कि आज बागेश्वर महाराज जैसे संतों की सनातन को सख्त जरूरत है।
मैं इस लड़ाई में उनके साथ हूं।
#wesupportbageshwardham

image

15 किलो चावल पर धर्म बदलने वाले लोग बागेश्वर धाम सरकार को धर्म का ज्ञान दे रहे हैं...
महाराज जी आप डटे रहो हम हर प्रकार से आपके साथ हैं 🚩

जो भी इंसान ONLINE हो वह लगे हाथ गुरुदेव के स्वागत के लिए जय श्रीराम हाजिरी भी लगाते ही जाए..❣️

जय बागेश्वर धाम, जय गोविंदा 🙏

“विरोध तो होगा ही, विधर्मियों को सनातन धर्म, संस्कृति का प्रचार- प्रसार हजम नहीं हो रहा हैं”
जलने वाले जलते रहेंगे, आप युहीं चमकते रहें🔥

जय हनुमान - जय बजरंगबली 🔥