Scoprire messaggiEsplora contenuti accattivanti e prospettive diverse nella nostra pagina Scopri. Scopri nuove idee e partecipa a conversazioni significative
मनु भाकर ने राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में जीते सात स्वर्ण
टीएस दिव्या एयरपिस्टल में बनीं चैम्पियन
खेलपथ संवाद
भोपाल। कर्नाटक की 27 वर्षीय टीएस दिव्या 10 मीटर एयर पिस्टल में नई राष्ट्रीय चैम्पियन बन गई हैं। उन्होंने भोपाल में खेली जा रही 65वीं राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के फाइनल में उत्तर प्रदेश की संस्कृति बाना को कड़े संघर्ष में 16-14 से पराजित कर स्वर्ण जीता। हरियाणा की रिद्म सांगवान ने कांस्य जीता। दिव्या कर्नाटक के लिए बास्केटबाल खेल चुकी हैं। मनु भाकर ने इस चैम्पियनशिप में कुल सात स्वर्ण जीते।