Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
कितना विराट होता होगा वह जीवन जिसके सामने काल का क़द बौना सिद्ध हो जाए ! कितने जुनून से जी जाती होगी वह ज़िंदगी जिसे मृत्यु जैसे अपावन तत्व का असमय स्पर्श भी अमर होने से न रोक पाये। 😍 आज, एक ऐसे ही विलक्षण व्यक्तित्व की जयंती है। भारतीय स्वतंत्रता-संग्राम में संघर्ष, उत्साह, शौर्य व चिंतन की समग्रता को परिभाषित करने वाले क्रांति के पर्याय-पुरूष, अमर शहीद भगत सिंह को जयंती पर सादर प्रणाम। ❤️🙏🏻
#bhagatsingh
आधी रात 2 बजे PM @narendramodi जी जापान से लौटे और सुबह 6 बजे शुभ समाचार आ गया #pfiban !
इसे कहते है देश प्रथम !
दलित के साथ खाना खाने का क्या मतलब?
पहले घर आए दलित मेहमान का पांव धोते फिर उस पानी को पीते ,अपने कंधे पर रखे गमछे से उसका पांव पोंछते
अरे प्यार तो तब होता जब केजरीवाल उस दलित भाई को अपने हाथ से खाना खिलाते मुंह धुलवाते
ऐसा कुछ हुआ ही नहीं पहले ढाबे से मंगाए हुवे दाल,चावल, पालक पनीर, और रोटी खिलाई
फिर दलित भाई को अपनी तारीफ वाली स्क्रिप्ट दी
फिर मीडिया में ले जाकर अपनी तारीफ करवाई
बंदे को एक ही मोडीफाई स्कूल दिखाया जिसमे स्विमिंग पूल है अरे वो टीन शेड वाला स्कूल भी तो दिखाते ?
कीचड़ से भरी सड़कें दिखाते।
दारू के ठेके दिखाते ,12 लाख नौकरियां दी उसकी डिटेल दिखाते।